जिला नारायणपुर के एडका स्थित उपजेल में निरीक्षण किआ गया एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर उपस्थित कैदियों को विधिक जानकरी भी दी गई,
(कैदियों की संख्या-115 ,सजा आपता बंदी -04 कुल 119) प्रतिधारक अधिवक्ता चंद्रप्रकाश कश्यप द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्ति के संबंध में कैदियों को जानकारी दी,सचिव श्रीमती अम्बा साह द्वारा रिमांड स्तर पर रिमांड अधिवक्ता ,न्यायालय में प्रकरण लंबित होने की दशा में यदि कैदी के द्वारा निजी अधिवक्ता लेने में सक्षम नही होने की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता एवं डिफेंस काउंसलिंग के संबंध में कैदियों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई ,अध्यक्ष श्री उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा कैदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य जानकरी दी |
शिविर में मुख्य रूप से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमती अम्बा शाह जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर सुश्री पुष्पलता मार्कण्डेय जी श्री चंद्रप्रकाश कश्यप प्रतिधारक ,अधिवक्ता जिला नारायणपुर,अभिषेक तिवारी स्टेनो न्यायालय कोंडागांव पी.एल.वी.सुनील मरकाम,पारेश्वर देवांगन प्रबन्ध कार्यालय कोंडागांव , पी.एल.वी. सालेहा परवीन पुलिस थाना जिला नारायणपुर , हिना प्रधान सखी सेंटर , पीएलवीकेशव नाग थाना डोंगर, घांसी राम प्रबंध कार्यलय नारायणपुर एवं जेल अधीक्षक उपजेल और जेल प्रहरी जिला नारायणपुर उपस्थित रहे ।