Social news

प्रेस विज्ञप्ति  जिला नारायणपुर  दिनांक 18.12.2024  माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से डीहीपारा-ओकपाड़ के जंगल में किया गया आईईडी ब्लास्ट।

प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 18.12.2024

माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से डीहीपारा-ओकपाड़ के जंगल में किया गया आईईडी ब्लास्ट।


आईईडी विस्फोट से सभी अधिकारी व जवान सुरक्षित।
ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था आईईडी।
इसके पूर्व में आईईडी के चपेट में आने से क्षेत्र के कई ग्रामीण हुए घायल।


मौके से बरामद हुआ विस्फोटशुदा पाईप, बिजली वायर एवं अन्य विस्फोटशुदा अवशेष।
क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान से सुरक्षा बलों को मिली सफलता के बौखलाहट में आकर किया गया आईईडी ब्लास्ट की घटना।
मामला थाना कोहकामेटा क्षेत्र का।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी के संयुक्त बल की टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर ग्राम डीहीपारा, ओकपाड़ की ओर रवाना हुऐ थे।

सुरक्षा बलों के द्वारा मोहंदी से कस्तुरमेटा क्षेत्र के एरिया का सर्चिंग करते जा रहे थे कि सर्चिंग के दौरान डीहीपारा-ओकपाड़ के बीच जंगल में माओवादियो द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं गंभीर नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट किया गया। उक्त आईईडी विस्फोटक से सुरक्षा बलों को किसी प्रकार से कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है सभी जवान सुरक्षित है।निश्चित ही माओवादियों द्वारा ग्रीमीणों एवं सुरक्षा बलों का नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था। इसके पूर्व भी आईईडी के चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हुए है। सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घटना स्थल से लोहे का पाईप, बिजली वायर एवं विस्फोटशुदा अवशेष को बरामद किया गया है।

क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही है एवं उनके गढ़ कहे जाने वाले ठिकानों को ध्वस्त किये जाने से माओवादी बौखलाहट में आकर लुकछिप कर अपने कायराना हरकत का परिचय देते हुए सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट की घटना कारित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *