अवैध खनिज उत्खनन पर कार्रवाई, दो वाहन जप्त
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 02 अक्टूबर 2024 //* कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर और खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा जिले में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गौण खनिज साधारण पत्थर का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर दो हाईवा वाहनों को जप्त किया गया। जप्त किए गए वाहनों को कलेक्टर कार्यालय परिसर और पुलिस थाना बेनूर में रखा गया है। वाहन मालिकों के रूप में नीलम सुराना, निवासी कोण्डागांव और राकेश डे, निवासी छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर के नाम दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन किया जा रहा था, जिसके चलते खनिजों सहित वाहनों को जब्त किया गया है। इन प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 (5) और खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 (5) के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री मांझी के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर नियंत्रण हेतु निरंतर जांच की जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]