Social news

यूथ एवं युवा क्लब के डी आर जी का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

यूथ एवं युवा क्लब के डी आर जी का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नारायणपुर, 13 दिसम्बर 2024 पर्यावरण के बच्चों को सजक बनाने हेतु जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण संवर्धन के साथ संपूर्ण पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा यूथ एवं इको क्लब के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत नारायणपुर के सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद एवं जिला मिशन समन्वयक श्री जी बी एस. रेड्डी के निर्देशानुसार श्री उमेश रावत के मार्गदर्शन में किया गयाl

जिसमें राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संदेश शौरी (शिक्षक) उच्च प्राथमिक शाला नयनार के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को प्लास्टिक प्रबंधन एवं स्कूल पोषण वाटिका को विस्तारित रूप से बताया गयाl पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तृत रूप से बताया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से बच्चों में क्रिएटिविटी विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों को प्रत्येक विद्यालय में संचालन हेतु दिशा निर्देश देते हुए प्रशिक्षण दिया गयाl प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों को समझाते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम एवं भविष्य में बच्चों को प्लास्टिक के 3R(REDUSE, REUSE, RECYCLE) के महत्व ,प्रत्येक विद्यालय में स्कूल पोषण वाटिका का निर्माण कर बच्चों को जैविक कृषि एवं पर्यावरण के रखरखाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गयाl

यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से राज्य के प्रत्येक विद्यालय में स्कूल पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है जिसमें बच्चों के बाल सभा एवं बाल कैबिनेट का गठन कर पोषण वाटिका में जैविक रूप से साथ सब्जियां लगाना वृक्षारोपण करना शामिल है l जिला नोडल उमेश रावत एपीसी समग्र शिक्षा जिला नारायणपुर का विशेष सहयोग सभी मास्टर ट्रेनरों को प्राप्त हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *