Social news

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नारायणपुर, 29 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण तथा कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कौशल योजना तथा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को सेक्टरवार 23 जूलाई 2025 को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 22 वर्ष से कम तथा 22 से 45 वर्ष के मध्य युवाओं का पृथक पृथक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर पर कुल 58 प्रतिभागियों ने आनलाईन पंजीयन किया था, जिसमें से इलेक्ट्रिक सेक्टर में 06, प्लम्बिंग सेक्टर में 16 तथा आटोमोबाईल सेक्टर में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान के विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। आटोमोबाईल सेक्टर में 22 वर्ष से कम में रितेश दोदी प्रथम, मिलधर शोरी द्वितीय तथा संजय कुमार नुरेटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 22 से 45 आयुवर्ग कैटेगरी में अमित पोटाई प्रथम, घसिया राम द्वितीय तथा रमेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में प्लम्बिंग सेक्टर में 22 वर्ष से क्रम कैटैगरी में सुश्री असाय पोटाई प्रथम, रंजिता भास्कर द्वितीय तथा मोनिका नाग ने तृतीय स्थान एंव 22 वर्ष से 45 आयुवर्ग कैटेगरी में अन्नूलाल भण्डारी प्रथम, रमेश पोयाम द्वितीय और मुनिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इलेक्ट्रीकल सेक्टर में 22 वर्ष से कम कैटैगरी में पूर्वज यादव प्रथम, मोहन नूरेटी द्वितीय तथा 22 से 45 आयवर्ग कैटैगरी में दनेश साहू प्रथम, मनोज तारम द्वितीय तथा सोनूराम नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारीएम.एल. अहिरवार, प्राचार्य बालक आईटीआई, समाजसेवी नरेन्द्र मेश्राम, टेªनिंग पार्टनर संजय मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *