जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष ने दिलाई तिरंगा की शपथ
नारायणपुर, 14 अगस्त 2025 जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया एवं सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रतिभागी परेड ग्राउंड मैदान से पुराना बस स्टैण्ड होते हुए जय स्तंभ चौक, चांदनी चौक, नगर पालिका परिषद् कार्यालय, घड़ी चौक होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में पहुंचे। स्वतंत्रता दौड़ के आयोजन में भाग लेने हेतु जिले के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं, खेल संघों के पदाधिकारीगण, जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा जिला मुख्यालय के समस्त स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होने आयोजन में सहभागिता प्रदान कर स्वतंत्रता दौड़ को सफल बनाने में सहयोग दिया।
सद्भावना दौड़ के पूर्व खेल मैदान में कलेक्टर ममगाईं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् उपस्थित प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई गई। इस स्वतंत्रता दौड़ में लगभग 01 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें क्रिड़ा परिसर, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक बालक एवं बालिका अबुझमाड़िया छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सिंगोड़ीतराई, प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास बंगलापारा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय सिंगोड़ीतराई, पोस्ट मैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिग और अन्य संस्थानों से छात्र छात्राएं शामिल थे।
इस अवसर पर पार्षदगण, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, डीएसपी परवेज कुरैशी, अरविन्द्र खलखो, एसडीओ लोकेश बंसल, आरआई मोहसिन खान, टीआई सुरेश यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय चौहान, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एके. साय पैंकरा, उप संचालक मोनिका ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क संतकुमार कच्छप, सीएमओ नगरपालिका श्री आशिष कोर्राम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।