Social news

एड़का में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे जिले के प्रभारी सचिव श्री टोप्पो शिविर में किया गया हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र पेंशन स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र एवं सामग्री वितरण

एड़का में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे जिले के प्रभारी सचिव श्री टोप्पो

शिविर में किया गया हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र पेंशन स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र एवं सामग्री वितरण

नारायणपुर, 09 मई 2025  सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में विकासखण्ड नारायणपुर में 8 कलस्टर में शिविर आयोजित किया जा रहा है। चौथे चरण में शिविर 09 मई को ग्राम पंचायत एड़का में जिले के प्रभारी सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो की उपस्थिति में आयोजित किया गया। एड़का समाधान शिविर में ग्राम पंचायत एड़का, ईरको, बोरपाल, दुगाबेंगाल, देवगांव, ताड़ोपाल, तेरदुल, आमासरा, गढ़बेंगाल और गरांजी के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में आकर अपने समस्याओं का निराकरण कराया।

जिले के प्रभारी सचिव श्री सुकुमार टोप्पो द्वारा समाधान शिविर में विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो को अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव के उपस्थिति में समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अनप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में व्यंजनों का भी स्वाद चखा। समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं एड़का के दिव्यांगजन नीलकंठ को कृत्रिम उपकरण एवं व्हीलचेयर दिया गया।


जिला पंचायत सदस्य सन्तराम उसेण्डी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके गांव में सरकार पहुंची है सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य संबंधी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आवेदन कर निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत में समाधान या शिकायत कर सकते हैं, जो हमारी पहली सरकार होती है।

प्रभारी सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार का आयोजन जमीनी स्तर की मांग और समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके चौथे चरण में आज ग्राम एड़का में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन से प्रदेशवासियों के द्वारा किए गए आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया गया है, निरंतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास का पहली किस्त जारी किया गया है। आप सभी हितग्राही शीघ्र आवास बनना प्रारंभ कर दें ताकि बरसात के पूर्व मकान तैयार हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पानी की शिकायत हो रही है उसका भी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारी अपना खाता बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन की राशि खाता में समय पर जमा हो सके, उसके लिए आधार कार्ड, अपने खाता के साथ लिंक करवाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए उन्होंने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से ग्रामीणों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की। सुशासन तिहार में आए हुए सभी आवेदनों का समाधान शिविर में निराकरण किया जा रहा है। यदि किसी का आवेदन का निराकरण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण कर सकते हैं। जनपद सदस्य श्रीमती मंगली कावडे के द्वारा गोंडी में समाधान शिविर को संबोधित किया गया। सरपंच एड़का श्रीमती अन्तकला दुग्गा के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।


शिविर में हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, हितग्राहियों को राशन कार्ड, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अंतर्गत हितग्राहियों को कार्य स्वीकृति आदेश वितरण किया गया। राजस्व विभाग के माध्यम से शिविर में किसान किताब, नामांत्रण और जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नक्सल पुनर्वास निति के तहत् एड़का के मनिष दास और सोनपुर के संजय पोटाई को पशुधन विभाग में स्वच्छकार के पद पर नियुक्ती पत्र प्रदाय किया गया है।
समाधान शिविर में सरपंच गरांजी चंद्रीका वड्डे, आमासरा के बुधनी दुग्गा, बोरपाल के परमानंद नाग, ईरको के चन्दरबती दुग्गा, गढ़बेंगाल के मानसिंह मण्डावी, ताडोपाल के सुखदु कुमेटी, देवगांव के जयराम मण्डावी, दुग्गाबेंगाल के कावेराम दुग्गा, तेरदुल के रामबती नुरेटी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, कार्यक्रम अधिकरी महिला एवं बाल विकास विभाग लुपेन्द्र महिलांग, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरड़वार, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *