जिला न्यायाधीश के द्वारा उप-जेल का किया गया निरीक्षण
नारायणपुर, 30 अप्रैल 2025 29 अ¬प्रैल को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव श्रीमती किरण चतुर्वेदी के द्वारा उप जेल नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर, श्री हरेन्द्र सिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर कु. प्रतिभा मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेश्मा बैरागी पटेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्रीमती किरण चतुर्वेदी ने कारागार की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया, जिसमें बैरकों की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाए और बंदियों को प्रदान की जा रहीं अन्य सुविधाए शामिल थी। जेल में निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की गई और उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण करने के निर्देश दिए गए।
जिला न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल मैनुअल के अनुसार सभी बंदियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। विशेष रूप से, जिन बंदियों के पास कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता नहीं है, उनके लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से व्यवस्था की जाए। साथ ही बंदियों के नियमित स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ करने के निर्देश दिए गए। उक्त निरीक्षण में सहायक जेल अधीक्षक संजय नायक, श्री चन्द्रप्रकाश कश्यप् अधिवक्ता, एवं पैरालीगल वालिंटियर, अधिकार मित्र श्री घासी राम नेताम एवं प्रतिमा दोदी उपस्थित थे।