Social news Special Story

महानिदेशक, भा०ति०सी०पु० बल, द्वारा 29वीं वाहिनी की सी०ओ०बी० झारा एवं सी०ओ०बी० आकाबेडा में स्थापित फील्ड चिकित्सालय का किया गया उद्घाटन

29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का सामरिक मुख्यालय, जिला कोण्डागांव एवं इसकी 05 समवाय जिला नारायणपुर के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वर्ष 2016 से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।

आज दिनांक – 25.08.2024 को श्री राहुल रसगोत्रा आई०पी०एस०, महानिदेशक भा०ति०सी०पु० बल के द्वारा, श्री संजीव रैना, अतिरिक्त महानिदेशक की उपस्थिति में 29वीं वाहिनी की सी0ओ0बी0 झारा एवं 53वीं वाहिनी की सी०ओ०बी० आकाबेडा में स्थापित फील्ड चिकित्सालय का वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उदघाटन किया गया इस अवसर पर श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी, श्री सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान, श्री हेमराज सिंह, सहायक सेनानी, श्री दीपक कुमार ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी, श्री सुनील कुमार, चिकित्सा अधिकारी, श्री हरीश खान, चिकित्सा अधिकारी, बल के अन्य पदाधिकारी, ग्राम झारा एवं आसपास के गांवों के ग्रामवासी भी उपस्थितर रहे ।

फील्ड चिकित्सालय, झारा, नारायणपुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा में दिनांक 29.06.2024 को स्थापित किया गया है जिसमें की सी०ओ०बी० झारा के आस-पास के कुल – 12 गॉव, ग्राम झारा, बागझर, आदपाल, बेलापाड़, छिनारी, कोंगेरा, मडमनार, तड़ोनार, महिमागवाड़ी, इदनार, कोशलनार एवं तोयनार के ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिल रहा है। इस चिकित्सालय में आपातकालीन परिस्थिति के लिये आवश्यक चिकित्सा संसाधन और उपकरण उपलब्ध है जिससे तुरंत इलाज संभव है। इस फील्ड चिकित्सालय में लैब की सुविधा भी उपलब्ध है जो कि ग्रामिणों के उपचार में अति लाभदायक है।


फील्ड चिकित्सालय, 29वीं वाहिनी, भा०ति०सी०पु० बल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की देख-रेख में संचालित किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान समय पिछले 02 माह में कुल 315 (पुरूष – 138, महिला – 115, बच्चे – 62 ) ग्रामिणों का उपचार किया जा चुका है।

महानिदेशक भा०ति०सी०पु० बल द्वारा वहा उपस्थित स्थानीय लोगो से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्तालाप किया गया एवं स्थानीय जनता द्वारा महानिदेशक एवं भा०ति०सी०पु० को बहुत-बहुत आर्शीवाद दिया गया एवं बल द्वारा किये जा रहे प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *