जगदलपुर के हाटकचोरा धुरगुड़ा गांव में धर्मांतरण कर रहने वाले शख्स की मृत्यु हो गई, इसके बाद जब परिवार उसके शव को लेकर अंतिम संस्कार करने को जा रहे थे तब बीच रास्ते में ही गांव के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया गांव के लोगों ने धर्मांतंरित उस परिवार को उनकी जमीन पर भी अंतिम संस्कार करने को मना कर दिया, जिसके चलते वहाँ विवाद की स्थिति होने लगी विवाद इतना बड़ा की शव को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया
जिसके चलते वहां पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया वहीं कुछ हिंदू संगठन के लोग और विश्व हिंदू परिषद के नेता और कुछ ईसाई समुदाय के इंटर डिनॉमिनेशन के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष एवं पास्टर गण वहां मौजूद थे।