Crime Inspection Latest update

घर को तोड़ने का मामला : नंद दुलाल डे के साथ घर के पड़ोसी ने किया बदतमीजी, उनके पिता स्व. पंकज डे को भी दिया गाली…

नंद दुलाल डे ने कोतवाली थाने में करवाया F.I.R.

नंद दुलाल डे ने वीडियो के माध्यम से दिया अपना बयान

नया भारत न्यूज़ के संवाददाता रजत डे के पिता के साथ पड़ोसी ने किया झगड़ा

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर : यह मामला धरमपुरा नं. 1, कैलाश होटल के पास का है। घर को तोड़ कर घर बनाने पर हुआ विवाद, जिस पड़ोसी के साथ झगड़ा हुआ है उनका नाम पंडित बोला गया। नंद दुलाल डे के द्वारा लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दिया गया। कोतवाली थाना वाले बोले कि आवेदन पत्र लिखकर तहसील ऑफिस में जमा कराएं। तहसील ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करा दिया। इस विषय पर कार्यवाही होनी चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिनों से हो रहा था विवाद। झगड़ा होता था और शांत भी हो जाता था। कल दिनांक - 15/02/2024 को ज्यादा झगड़ा बढ़ने के कारण कोतवाली थाना में लीखित शिकायत दिया गया। इस मामले पर जांच की जाए।

घर बनाने पर रोक लगाया जाए। इस मामले को संज्ञान में लिया जाए। यह के जिला कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, नगर निगम आयुक्त और नगर निगम महापौर आदि नंद दुलाल डे को आप सभी का मदद चाहिए। आप सभी निर्दोष को न्याय दिलाने में मदद करेंगे। यही आप सभी से आशा करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *