Latest update

मधोता में हुई धाकड़ समाज की समीक्षा बैठक

न्यूज़ बस्तर की आवाज़/ बस्तर ब्लॉक के ग्राम मधोता में धाकड़ समाज का क्षेत्रीय बैठक भैरमबाबा गुड़ी के धर्मशाला भवन में रखा गया था जिसमें बोदरा,नदिसागर, खोटलापाल,पराली मधोता, खैरगुड़ा, टिकनपाल, सालेमेटा के ग्राम प्रमुख बैठक में सम्मिलित हुए बैठक में सामाजिक गतिविधि पर चर्चा किया गया जैसे कुछ लोग यह अराजकता फैला रहे हैं कि कफन में कपड़ा ढकना पगड़ी रस्म पूर्णत: प्रतिबंध है किंतु ऐसा समाज में नहीं है घर के लोग और गाँव के लोग कफ़न ढक सकते है पगड़ी बांध सकते है अन्य लोग जो बाहर से आते हैं वे राशि एकत्रित करके दें ताकि घर के मुखिया को सहयोग हो सके इस संबंध में भी समीक्षा की गई एवं क्षेत्र में चल रहे जनगणना को पूर्ण करने में जोर दिया गया धाकड़ समाज मधोता का क्षेत्र गठन जनवरी में हुआ और अभी 6 माह में चार बैठक आयोजित की गई है अब तक की समाज की आय व्यय की जानकारी समाज प्रमुखों ने बताया जिसमें समाज की जो राशि एकत्रित हुई है उसे समाज हित में लगाने का निर्णय लिया गया।

शादी में कपड़ा लेन देन बंद पर लोगों ने जताया ख़ुशी

समाज में कपड़ा लेन-देन पर रोक लगाया गया है जिसमें कि कुछ लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है ग्राम मधोता पारा खैरगुड़ा के समलु ठाकुर ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी की जिसमें की तीन लाख रूपये की राशि नौता भेंट में आई और कपड़ा नही बाटने पर उसे डेढ़ लाख रूपये की बचत हुए जिसको की उसने उस राशि को अन्य कार्य में लगाया उसी प्रकार टिकनपाल के धबीर ठाकुर पराली के पारेश्वर ठाकुर को भी कपड़ा नही बाटने पर पचास पचास हजार रूपये की बचत हुई यह नियम जिले के सभी क्षेत्र में लागु करने की जिलाध्यक्ष को अपील भी की है बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के अध्यक्ष- हाकिम सिंह ठाकुर ने किया बैठक मे क्षेत्र सचिव कृष्णा ठाकुर प्रमुख तुलाराम ठाकुर महेश ठाकुर नरेन्द्र ठाकुर मोहन ठाकुर नीलम ठाकुर हेमकुमार ठाकुर प्रेमसागर ठाकुर पारेश्वर ठाकुर कौशल्या ठाकुर छबिला ठाकुर पूर्णिमा ठाकुर चमेली ठाकुर और क्षेत्र के सभी स्वजातीय बन्धु महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *