न्यूज़ बस्तर की आवाज़ बास्तानार ब्लॉक के ग्राम तुरांगुर में धाकड़ समाज द्वारा क्षेत्र बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता धाकड़ समाज कल्याण समिति जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देवी दंतेश्वरी माई के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया।
तुरांगुर क्षेत्र में पांच ग्राम तुरांगुर तिरमेटा लालागुड़ा किलेपाल अदवाल आते है जहाँ के सामाजिक सदस्यों ने मिल कर धाकड़ समाज में बनाये गए नियम का कड़ाई से पालन करने की सहमति जताई ज्ञात हो की धाकड़ समाज ने शादी विवाह नामकरण में कपड़े लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया है जिसमें वह कुछ हद तक सफल भी रहा।
क्षेत्र अध्यक्ष ब्रिज नारायण का कहना है की उनके समाज में सम्पूर्ण जिले में कपड़े लेनदेन को बंद किया गया है तथा उनके क्षेत्र में सालों से क्षेत्रीय बैठक का आयोजन नही हो पाया था जिससे अधिकांश क्षेत्र के सदस्यों को जानकारी नही थी बैठक में सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर कपड़े प्रतिबंध पर सहमति जताई तथा समाज को संगठित कर एक जुटता के साथ समाज को आगे बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम में सम्भाग एवं जिला के पदाधिकारी मुख्य रूप से सम्भाग उपाध्यक्ष नारायण सिंह, सम्भाग सचिव सुरेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जिला सचिव राजू सिंह,जयमन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुकनाथ,दिनेश सिंह, संतोष ठाकुर मनुसिंह, गोकुल ठाकुर, प्रेम सिंह, डालसिंह, पीलू सिंह, लिंगु ठाकुर अनंत सिंह, कमल सिंह उत्तम सिंह, विक्रम सिंह किरण ठाकुर,रघुनाथ महिला सदस्य जानकी ठाकुर एवं भारी संख्या में समाज सदस्य उपस्थित रहे।