लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम बड़े परोदा में बस्तर धाकड़ समाज कल्याण समिति पंजीयन क्रमांक 10281 की दो दिवसीय महासभा का आयोजन किया गया था जिसमें समाज की एकता समृद्धि संस्कार को बनाये रखने की बात कही गई।
सर्वप्रथम सभा का प्रारंभ आराध्य देवी मावली माता मां दंतेश्वरी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजन अर्चना कर की गई धाकड़ समाज अपनी नीति नियम संस्कृत के बचाव के लिए प्रयासरत है वह केवल सामाजिक सेवा व सामाजिक उत्थान के कार्यो को कर समाज में एकरुपकता देने का काम करेंगी, जिससे कि समाज के गरीब, असहाय, निर्बल लोगों की मदद की जा सकें। हर व्यक्ति को अपना विकास और तरक्की करने का पूरा हक है।
समाज की आर्थिक स्थिति कैसे सुधारें
जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए आर्थिक रूप से कमजोर समाज को अगर आगे बढ़ाना है तो हमें शिक्षा को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए समाज के युवा अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त करें एवं खेती किसानी पर भी उतना ही ध्यान दें जिससे कि हमारी आर्थिक स्थिति सुधर सके। साथ ही बालिका शिक्षा पर भी जोर देने की बात कही।
रीति नीति में कोई बदलाव नहीं
धाकड़ समाज परंपरागत रीति नीति जो चली आ रही है उसमें बदलाव नहीं करने की बात कही हमारी संस्कृति में नहीं है उसे अपनाया नहीं जाएगा और ना ही उसकी अनुमति दी जाएगी जैसे की जन्म संस्कार में पूर्व से आ रही परंपरा अनुसार किया जायेगा जन्मदिवस दीप प्रज्वलित कर पूजन कर किया जाएगा केक काटने की प्रथा हमारी संस्कृति में नहीं है इस पर प्रतिबंध रहेगा। मंगनी के पश्चात पर्याप्त बिना कारण के रिश्ता नहीं तोड़ी जाएगी हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न किया जाएगा, बाल विवाह प्रतिबंधित है, विवाह के दौरान नीति नियमों का कपड़ा ही लेनदेन किया जाएगा, विवाह के दौरान समाज में कपड़ा लेनदेन प्रतिबंध रहेगा, दहेज पूर्णत प्रतिबंध है भेंट स्वरूप सामग्री प्रदान की जाएगी,बारात कम से कम संख्या में होगी, पाणीग्रहण लग्न 12:00 बजे रात तक संपन्न किया जाएगा, विवाह कार्यक्रम कम से कम खर्चे में संपन्न कराया जाएगा, धाकड़ समाज में अंतरजातीय विवाह की अनुमति नहीं है यह प्रतिबंध है मृत्यु संस्कार में कफन घर परिवार एवं करीबी रिश्तेदार ही ढक सकते हैं अन्य सदस्य इच्छा अनुसार राशि एकत्रित करके मुखिया को अर्पित करेंगे, पगड़ी रस्म घर परिवार एवं रिश्तेदार लेकर जाएंगे अन्य नगद राशि मुखिया को देंगे। और भी विभिन्न विषयों में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक लछूराम कश्यप, स्थानीय सांसद दीपक बैज, धाकड़ समाज सम्भाग पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,क्षेत्र पदाधिकारी एवं ग्राम प्रमुख धाकड़ समाज के अधिक से अधिक संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।