रामनवमी के पवित्र पावन पर्व पर गुरुवार को सम्पूर्ण ब्लॉक लोहण्डीगुड़ा चित्रकोट राम मय हो गया। हजारों की संख्या में महिलायें कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए एवं युवाओं ने राम की शोभायात्रा से पहले बाइक पर जुलूस निकालकर अपने आप को प्रभु की सेना का स्वरूप प्रदान किया। इस जुलूस में इस दौरान भारत माता की जय व जय श्री राम से पूरा परिवेश गुंजायमान हो उठा। वाहनों पर भगवा ध्वज तथा स्वयं सेवकों के माथे इसी रंग के बंधे पगड़ी से पुरा इलाका भगवा मय हो गया था। डीजे व बाजे की धून राम जी की सेना चली, एक तरफ लक्ष्मण , एक तरफ सीता बीच में जगत के पालन हारी। बजता हुआ भव्य यात्रा निकली।
पिछले वर्ष के भांति लोहण्डीगुड़ा चोंडी से कलश यात्रा प्रारम्भ किया गया प्रत्येक महिलायें कलश को रंगो से सजाकर आम पत्र के साथ लेकर आये थे चोंडी खाट में पुजारी एवं पंडित के द्वारा पूजन कर कलशों में हल्दी चाँवल एवं जल डाला गया त्तपश्चात रैली चित्रकोट शिवमंदिर के लिए निकल पड़ी,महिलाओं ने लगभग 2000 कलश की व्यवस्था स्वयं से की थी जो की समाज में एक एकता का परिचय दिया।कलश यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था जगह जगह पर की गई थी सड़कों पर यात्रियों के प्रशाद खीर की व्यवस्था भी जगह जगह की गई थी DJ की धुन में नाचते गाते युवाओं का जोश भी देखते बन रहा था उपवास रहकर कड़ी धुप में 8 किलोमीटर चित्रकोट शिवमंदिर चलकर पहुंचना एक चुनौती था परन्तु यह धाकड़ समाज के महिलाओं ने कर दिखाया।
सभी कलश यात्री मंदिर प्रांगण जैसे ही पहुँचे मंदिर समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया एक एक करके सभी ने रूद्र का जल से अभिषेक किया लगातार दो घंटो तक रूद्र का अभिषेक हुआ मंदिर समिति ने प्रसाद व्यवस्था भी की थी।उसके पश्चात सभी समाज सदस्य मंच निर्माणाधीन राम मंदिर पहुँच खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सभी क्षेत्र के अध्यक्ष सचिव सक्रिय कार्यकर्त्ता का स्वागत किया और आगामी वर्ष भी ऐसे भव्य रामनवमी कार्यक्रम करने की बात कही।
एकता में शक्ति है – बाबा महाराजा कमलचंद्र
धाकड़ समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए हमें एकजुटता लाना होगा धाकड़ समाज एक सभ्य समाज है एवं बस्तर में आदिकाल से निवासरत है किंतु भिन्न भिन्न रहने की वजह से इनका वर्चस्व समाप्त होते जा रहा है हमें एकजुट होना चाहिए एवं जागरूकता लाना चाहिए तभी धाकड़ समाज आगे बढ़ सकता है।
आचार संहिता का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन भी विधि व्यवस्था बनाये रखने में मशगूल रही। लोहण्डीगुड़ा एवं चित्रकोट पुलिस सुरक्षा का पुक्ता इंतजाम रहा
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, राम मंदिर समिति अध्यक्ष बालसिंह क्षेत्र अध्यक्ष मालिक सिंह उपाध्यक्ष बद्रीनाथ तुलाराम ठाकुर पूरन सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, राजूराम,मुन्नाराम श्री मति सरिता ठाकुर, निलेन्द्री ठाकुर एवं समस्त धाकड़ समाज का सहयोग रहा।