Latest update Politics Social news Special Story

16 दिसम्बर को बस्तर जिले के जाटम, करन्दोला, टेकामेटा एवं अलनार में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 15 दिसंबर 2023/ केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर को सांयकाल 4 बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से जुडेंगे और यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे। बस्तर जिले में 16 दिसम्बर को जगदलपुर ब्लॉक के जाटम, बस्तर ब्लॉक के करन्दोला, तोकापाल ब्लॉक के टेकामेटा एवं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के अलनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को करेंगे शुभारंभ

केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभान्वित करने भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर सहित उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल होंगे। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने भी इन स्टाल में व्यवस्था होगी। साथ ही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनसाधारण को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *