पुलिस के झूमा झटकी रोकने के बाद भी ईडी का पुतला जलाने मे सफल हुए कांग्रेसी तहसील चौक मे रोकने के बाद भी जय स्तम्भ चौक मे ईडी का पुतला जला
नारायणपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार के घर ईडी के छापेमारी एवं उनके पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर पांच दिन के लिए रिमांड पर ले जाने के विरोध मे कांग्रेस ने ईडी का पुतला दहन किया!
जिला कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के सयुक्त तत्वाधान मे राजीव भवन से समस्त कांग्रेस जन पुतला को लेकर जलाने के लिए जय स्तम्भ चौक निकले थे, पुलिस प्रशासन ने दर्जनों सिपाही को कांग्रेस भवन के सामने पहले से ही लगा दिया था, कांग्रेस कार्यकर्त्ता ईडी का पुतला जय स्तम्भ चौक मे जलाना चाहते थे किन्तु पुलिस तहसील चौक से आगे जाने के लिए रोकने लगी तो कांग्रेस कार्यकर्त्ता तहसील चौक मे ही सड़क पर बैठ कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी करने लगे, तत्पश्चात नारे बाज़ी करते हुए जय स्तम्भ चौक पहुंचने मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता सफल हो गए जय स्तम्भ चौक पहुंच कर सड़क पर फिर से भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे इस बीच कांग्रेस कुछ कार्यकर्त्ता ने पुतला को लेकर आये और जला दिया इस बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्त्ता के बीच जमकर छिना झपटी हुआ लेकिन पुतला जलाने मे कांग्रेस सफल हो गयी!
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा की भाजपा सरकार ने तमनार और हसदेव के जंगलो को अपने चहेते उद्योग पति को बेचने के बाद लगातार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हसदेव को बचाने के लिए विरोध कर रहे है वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा मे प्रश्नन करने निकलने के पहले भाजपा सरकार ने उनके परिवार के घर ईडी को भेज दिया जिससे साफ समझ आता है की भाजपा सरकार अपने चहते को खुश करने और उनके बदनामी को रोकने ईडी भेज कर रोकने का प्रयास किया है l