Social news

आकाशवाणी के उप महानिदेशक और उपनिदेशक ने कलेक्टर बिपिन मांझी से किया सौजन्य मुलाकात

आकाशवाणी के उप महानिदेशक और उपनिदेशक ने कलेक्टर बिपिन मांझी से किया सौजन्य मुलाकात


नारायणपुर :- 18 दिसंबर 2024 उप महानिदेशक निदेशक आकाशवाणी मुंबई के श्री- राजेश एन.टायडे, उप महा निदेशक रायपुर राजेश्वर राव उप महानिदेशक मोहन एम मोजे
और आकाशवाणी जगदलपुर के केंद्र निदेशक श्री बलबीर कच्छ एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंचकर
कलेक्टर बिपिन मांझी के निवास पर किया सौजन्य मुलाकात किया | उन्होंने
नारायणपुर जिले में एफएम रेडियो के विस्तार की कार्यवाही को लेकर आकाशवाणी मुंबई के उप महानिदेशक राजेश एन टायडे एवं आकाशवाणी रायपुर के उप महानिदेशक श्री वी राजेश्वर राव, एवं मोहन एम मोज़े मुंबई के साथ जगदलपुर केंद्र निदेशक बलबीर कच्छ एक दिवसीय प्रवास पर थे |


प्रवास के दौरान नारायणपुर बखरुपारा स्थित एजुकेशन हब में चिन्हाकित भूमि का अवलोकन भी किए
कलेक्टर श्री बिपिन मांझी से मुलाकात करके जिले में प्रस्तावित एफएम रेडियो स्टेशन की स्थापना को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया |कलेक्टर श्री मांझी के द्वारा अगले दिवस को कार्यालयीन समय में निराकरण किए जाने की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *