Social news

आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिले उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा पुनर्वास केन्द्र नारायणपुर में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों नेे बांधी राखी उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित

आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिले उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

पुनर्वास केन्द्र नारायणपुर में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों नेे बांधी राखी

उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित

नारायणपुर, 10 अगस्त 2025 प्रदेश के गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नक्सल पुनर्वास निति के तहत् आत्मसमर्पित नक्सलियों से सीधा विस्तृत संवाद किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले के नक्सल संगठन का जीवन एक भटका हुआ और गुमराह से भरा जीवन था।

उस खोखली विचारधारा को त्याग कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर बहुत ही बेहतर जीवन मिला लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी के अभाव में हम रास्ता भटक गए थे किन्तु शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। आज शासन-प्रशासन द्वारा हमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे हम आत्मनिर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे भाई बहन जो पहले नक्सल संगठन में थे और जिन्होंने पुनर्वास किया है, वें अभी किसी सरकारी दायित्व पर हैं या सामान्य जीवन जी रही हैं। उन्होंने सभी समर्पित बहनों से राखी बंधवाई। उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को पगड़ी बांधकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने सभी बहनों के लिए उनके के मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि अगर कोई माओवादी संगठन से अपने परिचित भाई बहन उस संगठन से वापस आने का आग्रह करें, तो पूरा समाज उसे अपना मानेगी और हम सब मिलकर उसकी सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित करेंगे।


पुनर्वास केन्द्र में उनके दैनिक दिनचर्या से अवगत होकर और भी गतिविधियों को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने आवश्यक पहल करने, एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने रायपुर, जगदलपुर जैसे शहर ले जाने के निर्देश दिए। ज्यादातर लोग पढ़ाई नहीं किए है उनको साक्षर बनाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दिनचर्या में शामिल कर खेलकूद, मनोरंजन, देशभक्ति फिल्में दिखाने सहित उनको नियमित आमदनी के स्त्रोत हासिल हो सके उस दिशा विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सरपंच छोटेडांेगर संध्या पवार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी ससिगानंदन के, एसडीएम अभयजीत मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *