उप मुख्यमंत्री ने वितरण किया समूह दीदीयों को राइस मिल एवं दोना-पत्तल मशीन
नारायणपुर, 11 अगस्त 2025 जिला नारायणपुर में 10 अगस्त को प्रदेश के गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला पंचायत में आयोजित बैठक में शामिल होने से पूर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में महिला स्व-सहायता समूह की दीदीयों द्वारा पारंपरिक पोशाक में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नियद लेल्लानार क्षेत्र के अंतर्गत इरकभट्टी की समूह की दीदीयों को मिनी राइस मिल एवं दोना-पत्तल निर्माण मशीन प्रदाय की गई। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए जैविक खेती के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का प्रयोग न करें और पूरी तरह जैविक पद्धति अपनाकर फसल उत्पादन करें, जिससे बेहतर स्वास्थ्य और अधिक आय प्राप्त हो सके। मंत्री श्री शर्मा ने क्षेत्र में उत्पादन चावल का पैकेजींग (पीजी) बनाने का सुझाव दिया, ताकि उस क्षेत्र की जैविक फसलों को बड़े बाजारों से जोड़ा जा सके और किसानों को उचित मूल्य मिल सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल उपाध्यक्ष प्रताप सिहं मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पार्षदगण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया, पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के., अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।