Social news

45वीं वाहिनी ITBP की अगुवाई में 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम हेतु दल की बैंगलौर (कर्नाटक) को रवानगी

45वीं वाहिनी ITBP की अगुवाई में 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यकम हेतु दल की बैंगलौर (कर्नाटक) को रवानगी

श्री शैलेश कुमार जोशी, कंमाण्डेट, 45वीं वाहिनी* के कुशल मार्गदर्शन एव निर्देशन मे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र, नारायणपुर में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 45वीं वाहिनी द्वारा जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ) के अदुरुनी ईलाको से 15 आदिवासी युवतियों एवं 15 आदिवासी युवकों (कुल-30) के दल को दिनांक-27.11.2024 को बैंगलोर (कर्नाटक) भ्रमण के लिये रवाना किया गया। 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा यह आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की नीतियों के तहत नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। भ्रमण से न केवल आदिवासी युवाओं को भारत की भौगोलिक, सांस्कृतिक जनांकिकी विविधताओं की जानकारी मिलती है, बल्कि देश में हो रहे कौशल विकास व तकनीकि परिवर्तनो, विकासशील परियोजनाओ, सामाजिक संरचनाओं के साक्षी बनने के अवसर प्राप्त होगें, साथ में युवाओ को भारत की विविधता पूर्ण सांस्कृतिक झलक से भी रूबरू होने का अवसर मिलता है। यह 30 युवाओ का दल दिनांक-01.12.2024 से 07.12.2024 तक बैंगलोर (कर्नाटक) के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करेगा तथा वहाँ स्थित महत्वपूर्ण संस्थानो एवं अन्य पर्यटन महत्व के स्थानों के दर्शन करेगा व जानकारी हासिल करेगा।

रवाना करने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये श्री रोशन सिंह असवाल, द्वितीय कमान, 45वीं वाहिनी* द्वारा भ्रमण के दौरान देश की विभिन्न विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार, देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकि विकास, समसामयिक परिवर्तन, एवं सांस्कृतिक विरासत एवं वेशभूषा के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु आग्रह किया, साथ ही उन्हें देश की सांस्कृतिक विरासत एवं गंतव्य स्थल बैंगलोर (कर्नाटक) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वाहिनी द्वारा आगामी तीन चरणो मे 90 युवाओ को सूरत (गुजरात), हैदराबाद (तेलगांना), चेन्नई (तमिलनाडु) हेतु अदृरुनी ईलाको के युवाओ को जानकारी साझा करने हेतु आग्रह किया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *