सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया गया अभियान “अर्पण”
गुम हुये मोबाईल ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया गया।
कुल 05 लाख से अधिक के 31 नग मोबाईल किये गये बरामद।
सायबर फ्राड (अकाउण्ट से रूपये धोखाधडी) के 42 प्रकरणों में प्रार्थियों के 10 लाख तक की राशि कराई गई होल्ड।
14 मामलों में लगभग 4 लाख 74 हजार की राशि खाताधारको को वापस लौटाये गये।
स्वतंत्रता दिवस की 78 वी वर्षगांठ के विशेष अवसर पर लौटाई जा रही है मोबाईल और राशि।
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राबिनसन गुरिया के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही हैं। वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी अभियान “अर्पण” संचालित कर गुम मोबाईल वापसी एवं बैकिंग साइबर फ्राड की राशि वापसी का कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि नारायणपुर जिलें में सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने एवं सायबर फ्राड के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राबिनसन गुरिया द्वारा विशेष रूचि लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशांत देवांगन, नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की खोज एवं प्रार्थी केे अकाउण्ट से रूपये धोखाधडी के मामलों में रकम वापसी के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल नारायणपुर द्वारा कुल 05 लाख से अधिक की कुल कीमत केे 31 नग मोबाईल अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। बरामद शुदा मोबाईल को आज दिनांक 16.08.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 31 नग मोबाईल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राबिनसन गुरिया के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत सुपुर्दनामें पर दिये गये है।
वही सायबर फ्राड (अकाउण्ट से रूपये धोखाधडी) के आवेदन आनलाईन एवं आफलाईन नारायणपुर पुलिस को प्राप्त हुए थे जिनमे 42 प्रार्थियों के 10 लाख तक की राशि उनके खातों में होल्ड कराई गई है। जिनमें से 23 मामलों में कुल 6 लाख 52 हजार की राशि वापसी का आदेश संबंधित बैंको को कराया जा चूका हैं और 14 मामलों में लगभग 4 लाख 74 हजार की राशि खाताधारको को वापस लौटाई जा चूकी है। इस सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित इस विशेंष अभियान “अर्पण” मे सहायक उप निरीक्षक रूमन्त देवांगन, राजकुमार शोरी, आरक्षक संदीप चौहान, जयलाल पोटाई, कमलेश साहू, डिप्लेश ठाकुर, आशीष ध्रुव, सुमित नाग, उमेर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नारायणपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है –
1. मोबाईल गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर गुम होने के संबंध जानकारी भेजे और नजदीकी थाने या सायबर सेल से संपर्क करे। अपने मोबाईल का पासवर्ड हमेशा प्रोटेैक्टेड रखें।
2. बैंकिग सायबर फ्राड होने या धोखधडी से खाते से पैसे निकाले जाने की स्थिति मे तत्काल 1930 टोलफ्री नं0 पर कॉल करके पूरी जानकारी दे या National Cyber Crime Reporting Portal (https://cybercrime.gov.in) पर 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करें।