जगदलपुर (न्यूज़ बस्तर की आवाज़) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सीटेट 2022 की परीक्षा और बी.एड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि 10.01.2023 यानी अभ्यर्थियों को एक ही दिन दोनों परीक्षा पड़ने की वजह से किसी भी परीक्षा से वंचित होना न पड़े इसलिए आज शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर बीएड थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि बीएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि उक्त सीटेट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पुनः विचार कर निर्धारित की जाए।
कुलपति को सौंपे पत्र में विद्यार्थियोें ने कहा है कि निकट भविष्य में शिक्षक के हजारों पदों की रिक्तियों पर भर्तियाँ होने वाली हैं जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा की योग्यता अनिवार्य होगी। बस्तर के ऐसे सैकड़ों बीएड अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बीएड तृतीय सेमेस्टर की दिनांक 10.01.2023 की परीक्षा को सीटेट परीक्षा की समय सारणी के ध्यान में रखकर किसी दूसरे दिन जिस दिन सीटेट की परीक्षा ना हो उस दिन रखा जाए । कुलपति को ज्ञापन देने हेतु B.Ed थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों में राहुल कुमार पांडेय, नोगेन्द्र सेठिया, रवि गहलोत, पुराण पटेल, दीपक कीर्तन, नेहा राजपूत, मोना राणा और शाहरुख खान मौजूद रहे।