न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर – 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है. नारायणपुर जिले में भी 1 जनवरी से लगातार जिले में सभी वर्गों समुदाय द्वारा अक्षत पुजन कलश यात्रा जिले में गांव से लेकर शहरी क्षेत्रो में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों द्वारा बढ़चढ उत्साह पूर्वक जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है।
आज दिनांक 11.12.2023 दिन गुरुवार को अक्षत पुजन कलश यात्रा के दौरान बंगीय समाज द्वारा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ राम-नाम का जाप औऱ कीर्तन के साथ यह यात्रा निकाली गई. इस दौरान बंगीय समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा के साथ निमंत्रण कार्ड एवं अक्षत पुजन कलश लेकर सभी घरो में गये, जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे. साथ ही पारंपरिक उलु एवं संख ध्वनि से स्वागत किया गया।
दरअसल, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत सभी समाजो द्वारा हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर आज नारायणपुर के डी. एन. के कॉलोनी में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओ और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
अक्षत पूजन कलश यात्रा को लेकर बंगीय समाज के जिलाध्यक्ष श्री कार्तिक नंदी, संरक्षक श्री विपुल सरकार एवं वरिष्ठजनों ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है. विश्व हिंदू परिषद संगठन के द्वारा अयोध्या से जो अक्षत कलश भेजा गया था, उसका मां गायत्री मंदिर में पूजन हुआ है. पूजन पश्चात जिले में भव्य शोभायात्रा निकली गई है. जिसके बाद से ही जिले के सभी समाजो द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हमारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। .