जनदर्शन में उमड़ी भीड़ कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा
नारायणपुर 28 अप्रैल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी बिंजली द्वारा ग्राम पंचायत बिंजली मेन रोड से कृषि विज्ञान केन्द्र तक सड़क निर्माण में देरी के संबंध में, समस्त ग्रामवासी नरिया कोड़ोली द्वारा सड़क निर्माण कार्य, कृष्णादास तहसीलपारा द्वारा संपत्ती विवाद और तहसील कार्यालय से सहायता की कमी, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई मनीराम सलाम द्वारा सुलेंगा धौड़ाई के आश्रित कुछ पारा में नल जल एवं पाईप लाईन दिलाने, बाजार सेड, प्रधानमंत्री सड़क एवं सी.सी.सड़क निर्माण, पियाराम जूर्री ग्राम बागडोंगरी द्वारा जनमन प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करवाने, निर्माण कार्य में स्वयं के द्वारा व्यय की गई राशि वापस दिलाने, समस्त छात्राएं बीएससी नर्सिंग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने, प्रेम शंकर देवांगन द्वारा 28 अक्टूबर एवं 30 दिसम्बर 2024 को दिए गये आवेदन पर अब तक कोई कार्यवाही नही किए जाने, मंगल दादो एवं संतू ग्राम गुडरीपारा द्वारा विद्युत पोल लगवाने हेतु राशि में कटोती करने हेतु, वीरेन्द्र सिंह द्वारा पिछला भुगतान दिलाने, संगीता मण्डल एवं अन्य द्वारा भूमि विवाद के संबंध में बर्फ फैक्ट्री की सामाग्री को जबरन हटवाये जाने कि शिकायत एवं सामाग्री वापस दिलाने, लक्ष्मी कुमेटी द्वारा अनुकंपा नियुक्ती, बुधराम ग्राम गरांजी द्वारा भूमि को विक्रय करने हेतु रजिस्ट्री करने, जनपद सदस्य एवं अन्य 11 ग्राम पंचायत गोमागाल द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण एवं स्कूल भवन स्वीकृति प्रदान करने, पार्षद विजय सलाम द्वारा वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा में विद्युत खंबा लाईन सहित शिफ्ट कराने, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत करमरी द्वारा नवीन सड़क निर्माण, सरपंच ग्राम पंचायत नाउमुंजमेटा द्वारा प्राथमिक शाला गरावण्ड के लिए नये स्कूल की मांग, पार्षद कृति पोटाई द्वारा, वार्ड क्रमांक 4 में महिला आईटीआई के पास आंगनबाड़ी हेतु, पार्षद प्रवीण जैन द्वारा गोठानो का उचित प्रबंधन करवाने, केटे आई स्थापना, मयंक श्रीवास्तव स्टाफ नर्स द्वारा उचित कार्यवाही करने, सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत कुंदला द्वारा राजस्व सर्वेक्षण कार्य में वंचित हितग्राहियों का सर्वे पूर्ण करने, एमएस रॉय कंस्ट्रक्शन द्वारा ओरछा पोर्टा केबिन में 100 सीटर आश्रम भवन निर्माण कार्य का अंतिम भुगतान दिलाने एवं कदमनाला सीओके रोड में एवेकमेन्ट एप्रोज रोकदीकार का निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने, मुन्नीबाई महावीर चौक द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करने की शिकायत, सरीता पोटाई महावीर चौक द्वारा स्थानांतरण प्रमाण प्रत्र के संबंध में, समस्त ग्रामवासी होकपाड़ द्वारा जल एवं बिजली के समस्याओं का समधान करने, ग्रामवासी बोरगांव द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क प्रदान करने, समस्त पारावासी मुरीयापारा द्वारा गैस गोदान में पास बिजली खंभा और ट्रांस्फार्मर लगवाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम झारा उड़ीदगांव द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा के तहत जमा दावा के संबंध में, समस्त वार्डवासी वार्ड क्रमांक 3 द्वारा तहसीलपारा पुराना पोस्ट ऑफिस भूमी पर प्रस्तावित निर्माण कार्य के विरोध में, मीना उसेण्डी एंव अन्य द्वारा आधार कार्ड नही बनाने, समस्त ग्रामवासी बोरपाल द्वारा दुग्गाबेंगाल से गोर्रा तक 6 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण करने एवं सिंचाई हेतु थ्रीफेस विद्युतीकरण करने, पार्षद हेमंत कुमार पात्र वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई द्वारा निर्माणाधिन अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य को शुरू करवाने तथा समस्त ग्रामवासी ग्राम मढ़ोनार द्वारा तेन्दुपत्ता की राशि नगद भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।