प्रेस विज्ञप्ति
नारायणपुर में सीपीआई ने किया धरना, प्रदर्षन एवं रैली, सौंपा ज्ञापन
पांच गम्भीर मामलों की ओर महा.राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्य मंत्री का ध्यानाकर्शित कराने
सीपीआई नारायणपुर जिला परिशद् सचिव चैतराम कोमरा एवं जिला सह सचिव फुलसिंह कचलाम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नारायणपुर के बाजार स्थल में नव वर्श के 2 जनवरी 2025 को नारायणपुर जिला क्षेत्र के पांच गम्भीर मामलों की ओर ध्यान आकर्शित करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्षन एवं रैली का आयोजन करके महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली, महामहिम राज्यपाल रायपुर (छ.ग.) एवं मुख्य मंत्री छ.ग.शासन को सम्बोधित ज्ञापन को कलेक्टर जिला नारायणपुर के माध्यम से प्रेशित किया गया। इस आयोजन सीपीआई जिला परिशद् नारायणपुर के विभिन्न ग्रामों से काफी संख्या में आए साथियों के अलावा बस्तर संभाग के अन्य जिलों से भी कम्युनिस्ट सम्मिलित हुए, जिनमें मंजू कवासी सीपीआई केंद्रीय कमेटी सदस्य व महिला फेडरेषन राज्य सचिव सुकमा, तिलक पांडे चेयरमेन कंट्रोल कमिषन सीपीआई राज्य परिशद्, महिला फेडरेषन राज्य अध्यक्ष व सीपीआई सदस्य तृश्या झाड़ी, मंगल कश्यप जगदलपुर, जितेंद्र सोरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा, साजी दंतेवाड़ा, जिला सचिव कमलेश झाड़ी व लक्ष्मीनारायण बीजापुर व शैलेश शुक्ला सह सचिव कोडागांव भी उपस्थित रहे। उपस्थित कम्युनिस्ट के सभी साथियों ने बारी-बारी पांचों गम्भीर मामलों के अलावा बस्तर सम्भाग में आमजनों की समस्याओं पर अपना-अपना वक्तव्य दिया और षासन-प्रषासन को आगाह किया कि बस्तर सम्भाग में संवैधानिक तरीके से षासन चलाया जाए, अन्यथा सीपीआई पीड़ित आमजनों को न्याय दिलाने और भी बड़े व उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी षासन-प्रषासन की होगी।
सौंपे गए ज्ञापन में 1-बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरोजी के प्राचार्य एवं अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर को, योगेश वट्टी 11 वीं के छात्र को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में अनुसूचित जनजाति निवारण कानून के तहत् तत्काल गिरफ्तार एवं पद से बर्खास्त किए जाने। 2-दिनांक 12/12/2024 को सूरक्षा बल और नक्सली मुठभेड़ के बीच अबूझमांड के 4 घायल बच्चों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा छ.ग.शासन द्वारा दिलाए जाने। 3-धर्म एवं सम्प्रदाय के नाम पर तथा तथाकथित धर्मान्तरित मृत व्यक्ति को दफनाए जाने को लेकर क्षेत्र में फैलती जा रही अशांति/अराजकता को संवैधानिक एवं कानूनी तरीके से नियंत्रित करने। 4-नारायणपुर जिले में शिक्षकों की कमी को श्री साय सरकार द्वारा किए गए वादे एवं घोषणा पत्रानुसार तत्काल पूरी की जाने। 5-15 वें वित्त के उपयोग से ग्राम पंचायतों में सोलर लाईट के नाम से कांग्रेस शासन काल में किए गए फर्जीवाड़े की जांच-पड़ताल की जाने का उल्लेख किया गया है।