न्यूज़ बस्तर की आवाज़@रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही प्रशासन ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ एक बड़ा अभियान जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जितने भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारी-कर्मचारी है उनपर जल्दी ही मुख्यमंत्री बनते ही सरकार कड़े एक्शन लेने वाली है।
इसी बीच रमन सिंह ने अपने x एप्लीकेशन में लिखा है कि-
आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है।
मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।