दुनियाभर में कोरोनावायरस का सब वैरिएंट BF.7 का कहर तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। चीन में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना विस्फोट की वजह से अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतारे लगी हुई है। मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं। चीन में 20 दिन में कोरोना संक्रमण के 24 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंटरनेट अस्पताल खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि चिकित्सा केंद्रों पर भार कम हो सके। चीन के बाद सबसे ज्यादा मामले जापान में आ रहे हैं। भारत समेत दुनिया के 91 देशों में यह खतरनाक वायरस फैल चुका है।
