छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर इस साल संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश भर में 264 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 6.35 प्रतिशत पहुंच गई है।

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से ही निकल रहे थे, लेकिन अब दूसरे जिलों में भी मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि बाकी जिलों की तुलना में अब भी बड़ा आंकड़ा राजधानी रायपुर का ही है। 54 संक्रमित मरीज रायपुर जिले से मिले हैं।
इसी तरह राजनांदगांव से 26, सरगुजा जिले से 21, सूरजपुर और बिलासपुर से 17-17, दुर्ग से 14, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद और धमतरी से 12-12, कांकेर से 10 केस, नारायणपुर से 9 मरीज, बालोद और कोरबा से 8-8 केस, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा से 7-7, कबीरधाम जिले से 6, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4-4, रायगढ़ से 2 और गरियाबंद से एक मरीज मिला है।
बीते 10 दिनों में प्रदेश कोरोना मरीजों के आंकड़े इस तरह बढ़े
1 अप्रैल को 35 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी।
2 अप्रैल को यह संख्या 22 थी
3 अप्रैल को 47 नए केस सामने आये थे।
4 अप्रैल को 48 केस मिले थे।
5 अप्रैल को 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।
6 अप्रैल को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शतक पार कर गया था। प्रदेशभर से कुल 102 केस मिले थे।
7 अप्रैल को 73 मरीज मिले थे। 8 अप्रैल को 81 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।
9 अप्रैल को प्रदेशभर में 52 मरीज मिले थे और 10 अप्रैल को 93 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।