Politics Social news Special Story

नारायणपुर में गरबा आयोजन को लेकर विवाद, यूथ फ्रेंड्स क्लब ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव* पुलिस ने रोका हुआ जमकर हल्ला, माता के जयकारे के बाद हुई एसडीएम से मुलाकात, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गरबा का स्थल भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को देने के आदेश से यूथ फ्रेंड्स क्लब और आम नागरिकों में आक्रोश

नारायणपुर में गरबा आयोजन को लेकर विवाद, यूथ फ्रेंड्स क्लब ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

पुलिस ने रोका हुआ जमकर हल्ला, माता के जयकारे के बाद हुई एसडीएम से मुलाकात

 

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर: नवरात्र पर्व के अवसर पर गरबा आयोजन को लेकर नारायणपुर जिले में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। पिछले दो वर्षों से यूथ फ्रेंड्स क्लब द्वारा गरबा का सफल आयोजन किया जा रहा था, और इस तीसरे वर्ष भी उनकी पूरी तैयारी प्रारभ हो चुकी है लेकिन इस वर्ष अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गरबा का स्थल भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को देने के आदेश से यूथ फ्रेंड्स क्लब और आम नागरिकों में आक्रोश दिखाई दिया और उसी के बाद एसडीएम ऑफिस का घेराव किया गया।

यूथ फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों और जिलेवासी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर हल्ला बोला साथ ही माता रानी का जयकार भी लगाया और अपनी बात रखी,क्लब के सदस्यों ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार दो वर्षो से परिसर ग्राउंड में ही माता रानी का स्थापना कर गरबा का आयोजन किया जाता है।

तो फिर इस वर्ष किस कारण या दबाव से हमारे गरबा महोत्सव स्थान को किसी नए समिति महिला मोर्चा को दिया जाने का निर्णय दिया गया, जो सरासर गलत है, हमारी संस्कृति और आस्था की देवी मां का कार्यकर्म है ना की किसी राजनीति दल का , फिर क्यों अचानक से इस बार भाजपा महिला मोर्चा को जबरन साजिश की तरफ उनको हमारा ही स्थल दिया जा रहा है, जगह को लौटाने की मांग की और एकतरफा निर्णय का कारण पूछा। क्लब के सदस्यों ने यह भी आशंका जताई कि आयोजन में राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे जिले के जनता के साथ मिलकर इसका विरोध करने के लिए बाध्य होंगे और आगे उग्र आंदोलन भी किया जायेगा, जिसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन और भाजपा की होगी।


सनातनी हिंदू मान्यता के अनुसार माता जी की स्थापना एक स्थान पर कम से कम तीन वर्षों तक की जानी चाहिए। ऐसे में स्थल परिवर्तन से धार्मिक परंपराओं का अपमान होता है। इस विवाद के समाधान के लिए क्लब के सदस्य प्रशासन से उचित कदम उठाने की माग की।

एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया की इसका समाधान दो दिनों के अंदर कर आपको आपका स्थल दिया जाएगा, इस आश्वासन के बाद क्लब मेंबर शांत हुए और 2 दिनो का समय लिया ।

नारायणपुर के निवासी इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह विवाद सुलझ जाएगा, ताकि वे नवरात्र के पर्व को धूमधाम से मना सकें।
एसडीएम ऑफिस के घेराव करने सैकड़ों की संख्या में युवा यूवती पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *