अमृत सरोवर स्थलों एवं ग्राम पंचायत भवनों में मनाया गया संविधान दिवस
नारायणपुर, 26 नवम्बर 2024 भारत में संविधान दिवस प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान अंगीकरण की स्मृति में मनाया जाता है। संविधान दिवस हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला के रूप में हमारे मूल्यों की याद दिलाता है। इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने के लिए जिला नारायणपुर में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर श्री वासु जैन के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा के ग्राम पंचायत भवनों में एवं ग्राम पंचायतों में निर्मित 75 अमृत सरोवर स्थलों में 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे 75वां संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया तथा संविधान के आदर्शो के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इस विशेष कार्यक्रम का प्रमुख उदेश्य संविधान के प्रति सभी नागरिकों को जागरूकता करना है जिससे वे अपने
अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता हो तथा उसके महत्व को समझ सके कार्यक्रम के दौरान भारत के संविधान के उदेश्यों का सामूहिक पठन किया तथा छात्रों के लिये निबंध, लेखन और प्रशनोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी जिला स्तर, जनपद स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी, सीएफपी, जनप्रतिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण, मनरेगा श्रमिक, सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, अमृत सरोवर उपयोगर्ता समूहों आदि सम्मेलित हुए थे।