Education

नवोदय विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

नवोदय विद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

 

नारायणपुर, 26 नवम्बर 2024  जिले के अग्रणी शैक्षिक संस्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में पूरे हर्षाेल्लास के साथ संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ बाबा साहब भीम राव अंबेडर के छवि चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात कक्षा 9वीं की छात्रा मोनिक्षा साहू और कक्षा 8वीं की छात्रा फाल्गुनी धृतलहरे के द्वारा अपने भाषण के माध्यम से संविधान के निर्माण की रूपरेखा के बारे में बताया।

तत्पश्चात विद्यालय अध्यापक श्री अनुपम शुक्ल ने अपने संभाषण में संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए संविधान निर्माण में उनके योगदान और संविधान के आदर्शों और मूल्यों की विशद व्याख्या की। संविधान दिवस के कार्यक्रम में प्रातः कालीन सभा के पूर्व ’रन फॉर संविधान’ थीम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान ही संविधान प्रश्नोत्तरी, प्रस्तावना वाचन, ’हम भारत के लोग’ थीम पर रंगोली बनाने का कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री जयनाथ प्रसाद महथा के. ने अपने समापन संबोधन में विद्यार्थी जीवन के साथ संविधान के मूल्यों को कैसे संजोया जा सकता है का गुरुमंत्र दिया। विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा दिव्यांशी राय ने शानदार मंच संचालन किया। संविधान दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री पी वैष्णव,

सामाजिक विज्ञान शिक्षक श्री कलामुद्दीन अंसारी, हिंदी शिक्षक श्री आकाश पटेल, अंग्रेजी शिक्षक श्री प्रशांत मयती, कला शिक्षिका श्रीमती सुनीता दास, शारीरिक शिक्षा शिक्षक हर्ष और पूजा के साथ ही श्री गौरव ठाकुर, मनीषा, सोनम, वंदना नरेश सोनकर, सौरभ त्यागी, विजय द्विवेदी, अजय मिश्रा सहित छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता थी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *