Politics

146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन..

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर|आज छत्तीसढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहरी/ग्रामीण द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा संसद के दोनो सदनों से 146 सांसदों को निलंबित व हमारे लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या करने के विरोध में जगदलपुर शहर के ह्र्दयस्थल सिरहासार चौंक पर एकदिवसीय प्रदेशव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन किया गया..

प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहरी/ग्रामीण ने किया एकदिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन…

बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में पिछले कुछ दिनों से बवाल जारी है.विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से संसद में अचानक घुसे लोगों के बाद सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.वही केंद्र सरकार इस बसवाल का जवाब देने के बजाय लोकसभा और राज्यसभा के करीब 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है..शहर अध्यक्ष ने कहा नरेंद्र मोदी जब सरकार में आए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार दूँगा परंतु युवाओं को दो करोड़ रोजगार आज पर्यंत तक मिला आज उसी का नतीजा है कि देश के इन चार युवाओं ने बीना डरे बीना किसी की चिंता किए बीना बेरोजगारी से मजबूर दर्शक दीर्घा से कूद संसद में घुसकर धुंआ छोड़कर केंद्र की मोदी सरकार को यह बताने व जगाने की कोशिश की है कि देश में युवा बेरोजगारी से परेशान हैं आम जनता पेट्रोल, डीजल,गैस आदि की मंहगाई से परेशान हैं इतना होने के बावजूद भी केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की राजनीति करने से बाज़ नही आ रही है..केंद्र सरकार ने संसद के दोनो सदनों से146 सांसदों को निलंबित व हमारे लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या कर संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया है…एक तरफ इस देश की मीडिया जो पूरी तरह गोदिमीडिया हो चुकी है संसद में सेंधमारी पर सवाल उठाना छोड़ राहुल गांधी जी के द्वारा बनाई गई वीडियो को प्रसारित कर रही है जबकि पूरी मीडिया में एक बार भी संसद में घुसे युवाओं को भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा के द्वारा दिलाए गए पास के विषय पर सवाल नही उठाया गया और न ही दिखाया गया,सिर्फ और सिर्फ विपक्षी सांसद द्वारा की गई मिमिक्री व राहुल गांधी जी द्वारा बनाई गई विडियो की चर्चा सिर्फ गोदीमीडिया दिखा रही है..जिसका कॉंग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है…

केंद्र सरकार ने संसद के दोनो सदनों से146 सांसदों को निलंबित व हमारे लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या कर संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया- जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य..

जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा,आज भाजपा की तानाशाही सरकार के द्वारा पूरे घटनाक्रम को दबाने के लिए तरह तरह के हथकंडे आजमाने की कोशिश की जा रही है,उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ की मिमिक्री को हवा देकर सारे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सदन के अंदर पहले भी सत्तापक्ष के द्वारा ऐसा किया गया है पर उसमें कभी किसी ने कोई बवाल नहीं किया,आज बीजेपी सत्ता के नशे में मंत्रमुग्ध होकर तानाशाही रवैया अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बल्कि संसद के दोनों सदनों लगभग 146 विपक्षी सांसदों को द्वेषपूर्ण बाहर कर दिया गया जो कि बहुत ही निन्दनीय है।पिछले दिनों संसद भवन में दर्शक दीर्घा से कूदकर दो युवकों ने जो रंगीन स्मोक का इस्तेमाल किया वो कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक की श्रेणी में आता है,और विपक्षी सांसद इसका विरोध कर रहे थे जिसके कारण इन विपक्षी को निलंबित कर दिया गया,पर उन युवकों का पास जारी करने वाले बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही ना कर विपक्षी सांसदों पर कार्यवाही करना बहुत ही निन्दनीय है, कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैया का पुरजोर विरोध करती है।

बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष सुशील मौर्य,बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य,विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार,उमाशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,जतीन जायसवाल,महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू,राम शंकर राव,पार्षद विक्रम सिंह डांगी,लता निषाद,कमलेश पाठक, सुशीला बघेल दयाराम कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी, सहदेव नाग, बीरसिंह नाग,शिवराम बिसाई,जावेद खान,कौशल नागवंशी, राजेश चौधरी,हेमू उपाध्याय,संतोष यादव,महादेव नाग,सुभाष गुलाटी,राजकुमार दंडवानी,दुर्योधन कश्यप,मनोज साहनी,रविशंकर तिवारी,रंजीत बख्शी,ज़ाहिद हुसैन, अभिषेक नायडू,असीम सुता,जावेद खान,अल्ताफ उल्ला खान,महेश द्विवेदी,वीरेंद्र परिहार,गणेश कावड़े,पापिया गाईन, शहनाज बेगम,ज्ञानेश्वरी जाधव,हरीश साहू,योगेश पाणिग्राही, आशीष मिश्रा,अजय बिसाई,अंकित सिंह,संदीप दास,आदर्श नायक,गुलमेल सिंह सिक्खो, राकेश चौधरी, अजय उसेंडी,साइमा अशरफ,हर्षल पांडेय,सोनू कश्यप,नीलम कश्यप,विशाल खम्बारी, सत्या ठाकुर ,पंचराज सिंह,मनोज यादव, वीरेंद्र सेठिया, आदर्श दलाई,सादाब अहमद,अवधेश झा,वेंकट राव सहित अन्य मौजूद रहे वही इस कार्यक्रम का संचालन जावेद खान के द्वारा किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *