Latest update Politics Social news Special Story

कांग्रेस की मानसिकता स्त्री विरोधी – महापौर सफीरा साहू

 

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को महापौर सफीरा साहू ने दिया जवाब , कहा यही है कांग्रेस का मूल चरित्र

जगदलपुर।महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा को जवाब देते हुये कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता स्त्री विरोधी है, पूर्व मंत्री कवासी लखमा की भाषा और उनका वक्तव्य इस बात को साबित करता है। कवासी लखमा ने स्वयं बता दिया है कि कांग्रेस व उनके नेताओं की महिलाओं के प्रति कैसी सोच है।

महापौर सफीरा साहू ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता भी ट्वीटर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर महिलाओं को अपमानित करते रहते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस, महिला न्याय गारंटी की बात करती हैं । देश और नगर की जनता सब देख रही है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर और दिलाया सम्मान – सफीरा साहू

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विभिन्न योजनायें ,चाहे वह उज्ज्वला योजना हो या प्रधानमंत्री आवास हो या फिर प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना हो। सभी में महिलाओं को नेतृत्व प्रदान कर न केवल आर्थिकश
रूप से सबल बनाया अपितु समाज में उचित सम्मान भी दिलाया है। और इसके विपरीत कांग्रेस व उनके नेता महिलाओं का खुलेआम अपमान करते हैं।

सफीरा साहू ने कहा कि कांग्रेस की महिला न्याय की बातें सफेद झूठ है। कांग्रेस में महिलाओं को दोयम दर्जे का समझा जाता है ,पार्टी में रहते हुए भी महिलाओं का अपमान किया जाता है और पार्टी छोड़ने के बाद भी उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। कवासी लखमा का बयान कांग्रेस पार्टी की झूठी महिला न्याय की बातों की कलई खोल रहा है।

महापौर सफीरा साहू ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की जो वजह बताई थी, कांग्रेस के नेता अपने बयानों से उसे सही साबित कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *