न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नारायणपुर जिले मे कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल के पत्रकार सुरक्षा कानून को नही मानते ओर जिले मे निष्पक्ष पत्रकारो को कांग्रेसी टार्गेट बनाकर मारने पीटने मे उतावले हो जा रहे है कांग्रेसी नेता के द्धारा 21 तारिक की रात्री 9 बजे पत्रकारो के साथ किये अभ्रद एंव अशोभनीय व्यवहार का जिला आम आदमी पार्टी नारायणपुर कड़ी शब्दो मे निंदा करती है।साथ ही पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने वाले ब्यान पर कानूनी प्रकिया की मांग करती है और शासन प्रशासन से अनुरोध करती है कि बीना कोई राजनीतिक दबाव मे आये निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करे।अन्यथा विशेष परिस्थियो मे जिला आम आदमी पार्टी उग्र आन्दोलन करने बाध्य होगी।