Social news

आदिवसी युवतियों एवं नन पर मानव तस्करी के आरोप के बाद कांग्रेस जाँच दल पंहुचा अबुझमाड़

आदिवसी युवतियों एवं नन पर मानव तस्करी के आरोप के बाद कांग्रेस जाँच दल पंहुचा अबुझमाड़

नारायणपुर – पूर्व दिनों दुर्ग मे गिरफ्तार आदिवासी युवती एवं ननो पर मानव तस्करी के आरोप लगा कर जेल भेजनें के मामले एवं आदिवासी युवती के साथ जाति वाद गली देने मारपीट करने वाली बजरंग दल की सदस्य ज्योति शर्मा एवं अन्य कार्यकर्त्ता के मानव तस्करी के आरोपों की जाँच करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जाँच दल के सयोजक मोहन मरकाम, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व विधायक चन्दन कश्यप, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिसेल नाग, सहित 7 एन्य सदस्यों की टीम ओरछा अबुझमाड़ पहुंची, जाँच की दौरान दोनों लड़कियों ने बताया की हम 5 सालो से नन के यहा आना जाना कर रहे हैं, परिजन भी जानते की नन के यहा आना जाना करते, पीड़ित लड़की की माँ भी कहने लगी की मै जानती हु की मेरी बिटिया ननो के साथ आगरा उत्तरप्रदेश जा रहे हैं, जाँच के दौरान 2युवतियाँ उपस्थित थे जिनोहने विस्तार से कांग्रेस की जाँच दल को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार घटना से अवगत कराया
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रमोद नैलवाल, वरिष्ठ कोंग्रेसी वीपी शुक्ला, ओरछा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेमीचंद, मलेश, नीलदई मानिकपुरी, कमली लेकाम, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!

आदिवासी युवती के साथ मारपीट करने वाले बजरंग दल कार्यकर्त्ता पर एफ आई आर करने ज्ञापन सौपा
(कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की)

कांग्रेस जाँच दल के ओरछा मे पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात के बाद आज पूर्व विधायक चन्दन कश्यप की उपस्थिती मे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता ओ ने पुलिस अधीक्षक राबिसन्स गुरिया से मिला और आदिवासी युवती से दुर्व्यवहार करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ पर एफ आई आर करने के लिए ज्ञापन सौपा इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिसेल नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, वरिष्ठ कोंग्रेसी वीपी शुक्ला, पंडी राम वड्डे, गजा पटेल, एवं अन्य कांग्रेस सदस्य उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *