समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन, राजस्व नक्शे सुधार कार्य समय सीमा में पूर्ण करें – कमिश्नर श्री डोमन सिंह, जिले में संचालित पीएम जनमन एवं नियद नेल्लानार योजना के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने के दिये निर्देश

प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन, राजस्व नक्शे सुधार कार्य समय सीमा में पूर्ण करें – कमिश्नर श्री डोमन सिंह

जिले में संचालित पीएम जनमन एवं नियद नेल्लानार योजना के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने के दिये निर्देश

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 08 अगस्त 2024// बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह द्वारा आज नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक लेकर नियद नेल्लानार, पीएम जनमन के तहत् प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन, राजस्व नक्शे सुधार कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देशित किया गया। कमिश्नर बस्तर श्री डोमनसिंह ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में संचालित विभिन्न निर्माण एवं मूलभूत सुविधाओं के विषयों के प्रगति का समीक्षा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते कहा कि सड़कों में आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए तैयार कार्य योजना के अनुसार गौशाला एवं कांजी हाऊस में रखे जाने के साथ ही समुचित कार्यवाही सम्बन्धित विभागों के द्वारा समन्वित रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वनाधिकार पट्टा, जल जीवन मिशन, राजस्व, परिवहन, पशु चिकित्सा, शिक्षा सहित नक्सल प्रभावित परिवारों एवं समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए जो विशेष प्रयास किये जा रहे हैं उनकी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कमिश्नर ने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए चिन्हित स्थलों, पशुओं की टेगिंग, रेडियम पट्टी लगाने सहित गौशाला एवं कांजी हाऊस संचालन की जानकारी ली और गौशाला एवं कांजी हाउस में पर्याप्त जगह, चारे एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता के अनुसार आवारा मवेशियों को रखे जाने हेतु गौशाला एवं कांजी हाउस का विस्तार भी किये जाने कहा। उन्होंने नक्सली पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु शासन की नीति के तहत कार्यवाही कर प्रभावितों को सहायता प्रदान करने सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संवेदनशीलता के साथ पहल करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी स्तरों पर जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता को ध्यान रखकर मैदानी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों सहित अंदरूनी ईलाके के आश्रम छात्रावास अधीक्षकों के पास भी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किये। उन्होंने समीक्षा करते हुए जिले में संचालित नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चलाए जा रहे मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् पौधा लगाने, भवन निर्माण, पोषण ट्रैकर, रैंकिंग वाटर, किचन शेड, पोषण वाटिका सहित सामग्रियों और गैस कनेक्शन के उपलब्धता संबंधी जानकारी ली।


कमिश्नर ने खरीफ फसल सीजन हेतु किसानों को पर्याप्त बीज-खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक की व्यवस्था करने पर बल देते हुए आवश्यकता के आधार पर खाद की नई रैक मंगवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में वनाधिकार मान्यता पत्रों का डिजिटाइजेशन एवं फौती नामांतरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नवीन पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति एवं पूर्ण योजनाओं को आरंभ करने सहित राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार प्रकरणों का निराकरण, भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेखों का दुरुस्तीकरण एवं सम्बन्धित विभागों को संशोधित अभिलेख प्रदाय करने, राजस्व नक्शे में सुधार के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने जिले में संचालित योजनाएं जैसे अटल पेंशन, जीवन ज्योति, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुषमान कार्ड, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र के प्रगति संबंधीं जानकारी ली। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के संबंध में पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जिले के नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने के पूर्व दस्तावेजोें का सत्यापन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूर्ति करते हुए वीसी के माध्यम से शिक्षक विहीन स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करने निर्देशित किये।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री बीएस सिदार, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, डीएफओ श्री सचिकानंदन के., एसडीएम श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बिरेन्द्र बहादूर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेवे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *