Education Entertainment Sports

आस्था विद्या मंदिर जावंगा में वीर बाल दिवस पर प्रतियोगिताएं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ


न्यूज़ बस्तर की आवाज़@गीदम/दंतेवाड़ा,27 दिसंबर 2023/ गृह मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा तत्वावधान में वीर बाल दिवस गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी एवं विशिष्ठ अतिथियों गीदम जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक, जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमडा राम कोवासी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, राकेश कुशवाहा, रेलवे बोर्ड सदस्य दीपक बाजपेई, समाजसेवी डॉ बुधरी ताती, जसवीर नेगी, पार्षद श्रीकांत राव ने उपस्थित थे।

दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी समेत जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रहें

आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे ने उद्बोधन दे कर उपप्राचार्य प्रमोद एवं गुप्ता रवींद्रनाथ पाणिग्रही के साथ अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस आयोजन में वीर बालक बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद कर उनकी गाथा का वर्णन किया एवं श्रद्धांजली अर्पित की गई। वीर बालकों का स्मृति में आस्था विद्या मंदिर के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। वीरता एवं बलिदान का परिचय देते हुए विद्यार्थियों के बीच विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताऐं आयोजित किया गया। मंच संचालन अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने सुचारू रूप से आयोजित किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधायक चैतराम अटामी ने कहा की सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जायेगा। बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को प्रेरणा लेते हुए उनके जैसा साहसी एवं नीडर हर बच्चे में होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में उरदो ठाकुर, अजय अवस्थी, दिनेश कौशल, राजेंद्र स्वाई, रजनीश सुराना, शम्भू यादव, राजेश सुराना, अजय नागेश, अनीश जॉर्ज, आदर्श ओसवाल, चंदन राय, नाथूराम अनंत, कर्मचारी एवं 200 बच्चें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *