कमिश्नर श्री दुग्गा ने किया सोनपुर के आश्रम छात्रावास का निरीक्षण
छात्रावास के दिवालों में महापुरूषों के सुविचारों को लिखने के निर्देश
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 31 अगस्त 2024 // आदिवासी विकास विभाग के कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा द्वारा सोनपुर पहुंकर आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई संबंधी बातें की और अच्छे से पढ़कर भविष्य में शिक्षक, डॉक्टर, कलेक्टर, इंजीनियर, नर्स, आरक्षक, पटवारी आदि बनने हेतु प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई कर अपने जीवन को सुखमय बनाने की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर श्री दुग्गा ने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए उपस्थित सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि आश्रम छात्रावास में साफ सफाई के साथ बच्चों की पढ़ाई में मदद करें। उन्होंने आश्रम छात्रावास में किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान छात्रावास के अधीक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए। उपस्थित छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी लिया। कमिश्नर श्री दुग्गा ने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और साफ सफाई के साथ अपने मेनू को पालन करते हुए अनुशासन सीखने की बात कही। विद्यार्थियों को बिमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की जानकारी दी। कमिश्नर श्री दुग्गा ने छात्रावास के दिवालों में महापुरूषों के आदर्शों एवं सुविचारों को आकर्षक रूप में लिखें, जिससे विद्यार्थी प्रेरित होकर पढ़ाई में अच्छे अकों से उत्तीर्ण हो सकें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक राधेश्याम भोई, एसडीएम वासु जैन, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, मंडल संयोजक वासुदेव भारद्वाज उपस्थित थे।