व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स ढलाई के दौरान हुई धराशाई, नगरपालिका के ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य
नारायणपुर जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा जहां जिले में विकास की अंबार लगाने की बात करते नजर आते है वहीं दूसरी ओर जिले में एक के बाद एक भ्रष्टाचार भी उजागर हो रही वही नारायणपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र में बाजारपारा वार्ड के अंतर्गत चिकन मार्केट में नगरपालिका द्वारा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का अनुमानित 49 लाख की लागत से स्वीकृत कर निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी किया गया था जिसे सुकमा निवासी ठेकेदार फर्म नागेंद्र सिंह द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इंजीनियर एवं ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा ढलाई के दूसरे दिन छत हो गए धराशाई
नारायणपुर जिले के चिकन मार्केट के व्यापारियों द्वारा नगरपालिका के इंजीनियरों की लापरवाही एवं ठेकेदार की गुणवत्ता हीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहे थे उक्त व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा शुरू से ही गुणवत्ताहीन सामग्रियों एवं नियमानुसार सामग्री उपयोग नहीं करने का लगाया आरोप, वही निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा उक्त कॉम्प्लेक्स का बेस तैयार किया गया जो कि पूर्णतः कमजोर एवं अधूरा था नीचे लेवल का बेस केवल मिट्टी एवं अल्प मात्रा में गिट्टी का उपयोग कर बेस तैयार किया गया जिसके चलते छत ढुलाई की कॉन्क्रीट,छड़, गिट्टी एवं सामग्री का बोझ कमजोर बेस तैयार होने से दब गए और ढलाई के दौरान छत झुक गए।
आनन फानन में निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन सामग्री की लीपा पोती करने खाली रखे सीमेंट की बोरियो को जला दिया गया
उक्त व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की छत ढुलाई के बाद जब झुकने लगे तो ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों से कहकर ढलाई कार्य में लगे सीमेंट बोरियो को जला दिया गया वही चिकन मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि ठेकदार द्वारा शुरू से ही मार्केट में मिलने वाले सस्ते सीमेंट का ही उपयोग किया गया।
नगरपालिका इंजीनियर बसंत ने झाड़ा अपना पल्ला
व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की ढलाई की अनुमति विभाग के इंजीनियरों द्वारा नहीं दी गई थी और मैं इस छत ढुलाई के दौरान मै छुट्टी में था वहां विभाग के अन्य इंजीनियर ने ढलाई से पूर्व किया था कार्य का पूरा निरीक्षण
जिले में इस तरह की घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार के ऊपर नियमानुसार जांच उपरांत की जावेगी कार्यवाही – इंद्र प्रसाद बघेल, नगरपालिका अध्यक्ष