न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 20 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने 21जनवरी को आयोजित होने वाले एक दीया प्रभु श्री राम के नाम दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का दलपत सागर में जायजा लिया। उन्होंने रानीघाट, आईलैंड परिसर की सफाई, फ्लोटिंग रामायण मंडली कार्यक्रम का व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, एसडीएम श्री भरत कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों ने दीपोत्सव हेतु कलेक्टर को दीया, बाती और तेल भी भेंट दिए। ज्ञात हो कि स्कूली बच्चों के द्वारा 20 हजार दीया, 200 लीटर तेल और बाती दिया गया है। अन्य नागरिक गणों ने भी दीयादान किया है जो लगभग दो लाख 30 हजार के करीब है। कलेक्टर ने आईलैंड में रंगोली बना रहे युवाओं की कलाकृति का भी अवलोकन किया। साथ ही दलपत सागर के मध्य में स्थित शिव मंदिर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने दलपत देव की पूजाकर रविवार को होने वाले दीपोत्सव की अनुमति ली ।