न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर, 03 जून 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि राजस्व संबंधित प्रकरणों को लंबित न रखें, प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करें। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त मतदान केंद्रों में मतदाताओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जाने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, नारायणपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री जितेन्द्र कुर्रे, ओरछा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री प्रदीप वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री दीनदयाल मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग, श्री सुमित बघेल, श्री रामसिंह सोरी, तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।