Social news

कलेक्टर एसपी ने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की तैयारियों का लिया जायजा सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने अधिकारियों को दिये निर्देश

कलेक्टर एसपी ने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की तैयारियों का लिया जायजा

सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने अधिकारियों को दिये निर्देश

नारायणपुर, 17 फरवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले में 19 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया, इसके अंतर्गत मंच सुरक्षा, मेला सुरक्षा, पार्किंग एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि मावली माता मेला अबूझमाड़ की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत की एक झाँकी है। यह मेला अबूझमाड़ की जनता के लिए ख़ुशियों का पर्व लेकर आता है, जिसे न सिर्फ़ अबूझमाड़ वरन देश विदेश के भी लोग आनंद लेते हैं। मेला की सुरक्षा के लिए पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। ताकि आगंतुक निर्भीक होकर इस ऐतिहासिक मेला का आनंद ले सकें। कलेक्टर ने मावली माता मेला स्थल में अस्थाई पुलिस चौकी तथा हेल्प डेस्क केन्द्र बनाए जाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने देव परिक्रमा की रूट की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मेले में आने वाले व्यक्तियों हेतु पेयजल, शौचालय, छाया, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था सहित संबंधित स्टॉल लगाने तथा कार्यक्रम को गरिमामय रूप से आयोजन कराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले सभी नर्तक दलों को निर्धारित समय में प्रस्तुति देने निर्देशित किया। उन्होंने लाईट, साऊण्ड सर्विस, देव समिति, विद्युत, जात्रा कार्यक्रम में आने वाले सिरहा तथा पूजा-पाठ दल के पुजारियों सदस्यों की भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों कोे माता मावली मेला के प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्था पूर्ण करने निर्देशित किया।


निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभययजीत मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, नगरपालिका सीएमओ आशीष कोर्राम, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, जनपद सीईओ नारायणपुर लोकनाथ पटेल, ओरछा लोकेश चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *