निरीक्षण

कलेक्टर एसपी ने किया अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल और नवनिर्मित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कस्तूरमेटा के आश्रित ग्राम के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर कलेक्टर से किये स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन निर्माण की मांग कस्तूरमेटा में सामुदायिक भवन निर्माण एक सप्ताह के भीतर पूर्णं कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर एसपी ने किया अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल और नवनिर्मित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण

कस्तूरमेटा के आश्रित ग्राम के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर कलेक्टर से किये स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन निर्माण की मांग

कस्तूरमेटा में सामुदायिक भवन निर्माण एक सप्ताह के भीतर पूर्णं कराने के दिए निर्देश

नारायणपुर, 19 मार्च 2025  कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कस्तूरमेटा का दौरा कर स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और निर्माणाधिन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित उचित मूल्य की दुकान, प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र और कस्तूरमेटा के साप्ताहिक बाजार का अवलोकन किया।

उन्होंने निरीक्षण करते हुए पंचायत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगाई गए शिविर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने बाजार में शांति नगर नारायणपुर से पहुंची सुहागा बाई यदु से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली। तत्पश्चात बाजार में खरीदी गई इमली का विक्रय मूल्य के बारे में जानकारी लेते हुए दुकानदार से इमली की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली गई। निरीक्षण करते हुए नवनिर्मित उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर भवन के गुणवत्ता संबंधी अवलोकन किया गया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए उपस्थित जनपद सीईओ को नवनिर्मित भवन को शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश दिए।

उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण पश्चात प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए शिक्षक दसरूराम नेताम को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को वर्णमाला, गिनती, अंग्रेजी अक्षरों की ज्ञान और पहाड़ा भी सीखाने सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में शुद्ध पेयजल लाईट पंखे और बच्चों के लिए शौचालय शीघ्र निर्माण करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण पश्चात ग्राम पंचायत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लगाई गई शिविर का अवलोकन किया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 38 श्रमिक पंजीयन कराई गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, मत्स्य पालन विभाग द्वारा कलमानार के दो मत्स्य फालकों के द्वारा जाल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत की गई। कृषि विभाग द्वारा कृषकों का ईकेवाईसी के लिए पंजीयन कराया गया, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत् 15 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया। शिविर में 44 लोगों के द्वारा आधार कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन कराया गया। शिविर में कस्तूरमेटा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के सामने पहुंचकर मांगो की झड़ी लगा दी। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शुद्ध पेयजल, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धजनों को पेंशन सुविधा दिलाने निर्देशित किया गयाा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कस्तूरमेटा के नव नियुक्त सरपंच जयराम जुर्री से कहा कि ग्राम की मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम अभयजीत मण्डावी, ओरछा जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत कस्तूरमेटा के सरपंच जयराम जुर्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *