Sports

अबूझमाड़ खेल उत्सव का कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ जिले के हुनरमंद खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच प्रदान करने पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा आयोजन

अबूझमाड़ खेल उत्सव का कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ

जिले के हुनरमंद खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच प्रदान करने पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा आयोजन

नारायणपुर, 13 अगस्त 2024 // जिले में पुलिस विभाग द्वारा 10 से 11 अगस्त तक थाना स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें थाना स्तर के विजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागी टीम को एक-एक वॉलीबॉल प्रदान किया गया। खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए स्वलपाहार एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। थाना स्तर पर विजेता टीमों को जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन किया गया है। थाना स्तर पर वॉलिबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पश्चात 13 अगस्त को जिला स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का श्री बिपिन मांझी द्वारा क्रिड़ा परिसर खेल मैदान में सिक्का उछालकर और वॉलीबॉल खेल कर शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पुलिस विभाग द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतियागिता में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को जर्सी भी प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मांझी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया और पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन आप सभी के अंदर के हुनर को एक अच्छा मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यहां दूर दूर के गांव की टीम जीत कर आई है तो आप सभी विजेता टीम हैं। आप सभी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए और बड़े स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लीजिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 15 टीमों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार एवं ट्राफी पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *