कलेक्टर ने प्रदाय किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र
पेंशन राशि को अपने जीवन में सदुपयोग करने की दी सलाह
नारायणपुर, 30 जून 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया और पेंशन राशि को अपने जीवन में सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यालय कलेक्टर की अधीक्षिका श्रीमती प्रीतिलता रंगारी, शिक्षा विभाग से प्रधान पाठक श्री नारदराम कश्यप और प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल श्री पुरूषोतम पात्र को 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हुए सभी कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।