Social news

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया।

कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या

निराकरण करने दिलाया भरोसा

नारायणपुर, 18 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में पटवारी रतिराम मरकाम द्वारा वेतन आहरण प्रदाय एवं वेतनवृद्धि तथा समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने, संध्या कश्यप मुरियापारा द्वारा उपस्थित रहने के बाद भी कार्य का मानदेय प्राप्त न होने, ग्रामवासी गरांजी द्वारा खेल मैदान बनाने, हीराबाई भारद्वाज सहायक ग्रेड 03 द्वारा तहसील कार्यालय छोटेडोंगर से तहसील कार्यालय नारायणपुर में पदस्थापना चाहने, अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 ओरछा द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत स्वीकृत कार्य एकलव्य आश्रम शिफ्टिंग निर्माण कार्य ओरछा की राशि का भुगतान करने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में टीबी क्षय रोग मरीजों हेतु अलग भवन की स्वीकृति प्रदाय करने, सरपंच एवं ग्रामवासी करमरी द्वारा नया शिक्षक एवं छात्रावास देने, शिवलाल एवं ग्रामवासी ग्राम गरांजी द्वारा नलजल योजना के तहत् राशि भुगतान, धुलचंद नेताम अंशकालीन स्वेच्छक प्राथमिक शाला एड़का द्वारा पूर्णकालीन स्वेच्छक के पद पर नियुक्ति देने, ग्रामवासी बड़ेजम्हरी द्वारा शिक्षक मांग, अध्यक्ष अभिभावक ज्ञान ज्योति शाला नरिया कोडोली द्वारा आदर्श मॉडल स्कूल एवं हॉस्टल की मांग, माखनलाल भोयना ग्राम कसावाही द्वारा रोजगार दिलाने, ग्रामवासी गुरिया द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आबंटन के संबंध में, राजलाल राना द्वारा राहत राशि प्रदाय करने, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 धौड़ाई द्वारा निर्माण कार्य स्वीकृत करने, सुबिता उसेण्डी ग्राम एड़का द्वारा चावल की कटौती के संबंध में, शांति उसेण्डी ग्राम ओरछा द्वारा दिव्यांग पेंशन व दिव्यांग से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, सोनकुराम वड्डे ग्राम गोमागाल द्वारा रोजगार दिलाने, लक्षमण कोर्राम प्राथमिक शाला रायनार द्वारा स्थानांतरण कराने, सरपंच एवं ग्रामवासी रायनार द्वारा रोड स्वीकृत करने, अध्यक्ष एवं ग्रामवासी नारायणपुर द्वारा जिला राज मिस्त्री मजदूर संघ कार्यालय में संचालित श्रम अन्न योजना स्थान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरण कराने, छबिलाल चिहरीपारा द्वारा निजी भूमि में अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री आवास बनाये जाने पर कार्यवाही करने, अध्यक्ष, सरपंच, उपसरपंच ग्राम कुढ़ारगांव द्वारा ग्राम के प्राथमिक शाला में शिक्षक उपलब्ध कराने, ग्रामवासी करलखा द्वारा शासकीय पुल से बहने वाली पानी को अवैध रूप से बाउंड्रीवाल व काम्पलैक्स का निर्माण कर बहने से रोकने, सरपंच एवं ग्रामवासी उड़ीदगांव द्वारा द्वारा उच्च प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक शाला केरापदर में भवन का नवीनीकरण करने, प्राथमिक शाला केरापदर मे बाउंड्रीवाल, नलजल योजना के तहत् कार्य पूर्णता के पश्चात् भी जल की आपूर्ति नहीं होने, ग्राम बेनूर से केरापदर तक 05 किलोमीटर डामरीकरण बीटी सड़क निर्माण हेतु, मिथलेश साहू मुरियापारा द्वारा टीसी प्रदाय करने, ग्रामवासी उड़ीदगांव द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण हेतु, सरपंच माहका द्वारा माहका शमशान में शेड एवं आवागमन हेतु सीसी सड़क व पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, माहका में खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण कराने, पदोन्नत कर्मचारी जिला कार्यालय नारायणपुर द्वारा सहायक ग्रेड 03 से ग्रेड 02 के पद पर पदोन्नति उपरांत वेतन निर्धारण एवं पद स्थापना करने, मुन्नी पटेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, पियाराम जुर्री ग्राम बागडांेगरी द्वारा जनमन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् स्वीकृत आवास को पूर्ण करवाने एवं कार्य में हमारे द्वारा की गई राशि को वापस दिलाने, पार्षद माड़ीनदेवी वार्ड क्रमांक 12 प्रवीण जैन द्वारा शीतला मंदिर में ज्योत कलश कक्ष निर्माण हेतु, पार्षद प्रवीण गोलछा द्वारा शीतला माता मंदिर में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण हेतु वित्तीय स्ववीकृति प्रदान करने एवं नारायणपुर में उपडाक घर भवन निर्माण के संबंध में और बम्बुर तालाब में सौंदर्यीकरण हेतु आई ब्लाक निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने, ग्रामवासी बागडोंगरी द्वारा नवीन स्कूल भवन निर्माण करने और सरपंच एवं अन्य ग्रामवासी देवगांव द्वारा धान खरीदी केन्द्र दण्डवन में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस प्रकार जनदर्शन में 43 प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *