जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्या
नारायणपुर, 19 मई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में घेनू पात्र द्वारा नजूल जमीन का पट्टा के संबंध में, फूलाबाई कुमेटी सरपंच माहका द्वारा ग्राम पंचायत माहका में सड़क की समस्या और स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति, मोहम्मद इमरान खान डी वर्ग ठेकेदार द्वारा डुमरतराई वार्ड में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए निर्माणाधीन शेड निर्माण कार्य के लंबित राशि स्वीकृत करने, रतनलाल शर्मा मुरियापारा द्वारा परिवर्तन भूमि का परिवर्तन लगान देने, देवा ग्राम सुलेंगा धौड़ाई द्वारा मुख्यमंत्री आवास पैसा दिलाने, समस्त ग्रामवासी कुरूषनार द्वारा कुरूषनार को थाना फरसगांव क्षेत्र में शामिल करने, सुखदूराम कुमेटी सरपंच ग्राम पंचायत ताड़ोपाल द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र उन्नयन कार्य हेतु, जिला अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता कुश प्रसाद सागर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में आरटी आई से मांगी गई जानकारी दिलाने, जनपद सदस्य रमेश ध्रुव द्वारा बालक आश्रम भवन धुरबेड़ा का मरम्मत करवाने, सरपंच ग्राम पंचायत कुंदला द्वारा बैंक हटाने, निर्माण कार्य स्वीकृत करने, सरपंच ग्राम पंचायत बाकुलवाही भागबती द्वारा शासकीय भवनों तथा धार्मिक स्थल के अन्यायपूर्ण पंचायत हस्तांतरण के संबंध में, बाकुलवाही में पेयजल संकट की समस्या के समाधान करने, समस्त ग्रामवासी ताड़ोपाल द्वारा जियो टावर लगवाने की अनुमति प्रदान करने, खेल मैदान के समतलीकरण एवं घोटूल निर्माण कराने तथा वृक्षारोपण आदेश निरस्त करने, पुष्पलता देवांगन द्वारा पति किशन कुमार देवांगन के वेतन से मुझे एवं मेरे दोनों बच्चों को भरण पोषण एवं गुजारा भत्ता दिलाने, उप सरपंच ग्राम पंचायत ताड़ोपाल द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क स्वीकृत करने, सरपंच ग्राम पंचायत डुंगा द्वारा प्राथमिक शाला भवन स्वीकृत करने, संतनाथ उसेण्डी सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 एड़का द्वारा देवगुड़ी पेनगुड़ी मरम्मत करने, घोटूल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, जानवी उयके द्वारा राहत राशि का द्वितीय किस्त प्रदाय करने, सदस्य जिला पंचायत शांति नेताम द्वारा क्षेत्र क्रमांक 09 के अंतर्गत ग्राम पंचायत आदनार के आश्रित ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने तथा समस्त ग्रामवासी तोयनार द्वारा दो नग पुलिया निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।