Social news

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया।

जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी आमजनों की समस्या

नारायणपुर, 05 मई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी मढ़ोनार द्वारा मढ़ोनार को ग्राम पंचायत हांदावाड़ा में शामिल करने, समस्त ग्रामवासी एनमेटा द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत् मूलभूत सुविधा प्रदाय करने, जगन्नाथ यादव उप सरपंच बागडोंगरी द्वारा पेयजल की व्यवस्था कराने, आयतुराम ग्राम किहकाड़ द्वारा पानी की समस्या होने के कारण घर के पास बोर खनन हेतु, शिवा सलाम द्वारा वारिसान प्रमाण पत्र, महेश्वरी ग्राम करलखा द्वारा पेंशन मिलने, कौशिल्याबाई ग्राम कुकड़ाझोर द्वारा आवास एवं गली में पक्की सड़क हेतु, समस्त नक्सल पिड़ित एसपीओ कॉलोनी द्वारा रोड गली 05 मीटर जमीन देने, समस्त ग्रामवासी तुरठा द्वारा सीसी सड़क बनाने, समस्त वार्डवासी बंगलापारा सिंगोड़ीतराई द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर खरीदी बिक्री के संबंध में, डाली सील भिलाई द्वारा नक्सल पिड़ित को शासकीय नौकरी, समस्त ग्रामवासी कोकपाड़ द्वारा पुुलिया निर्माण, स्टाप डेम कार्य एवं सड़क निर्माण करवाने, सोनाय सरपंच ग्राम पंचायत पोचावाड़ा द्वारा हर माह चावल भेजने, समस्त ग्रामवासी रेंगाबेड़ा द्वारा शौचालय, शाला भवन, अतिरिक्त कक्ष, आंगनबाड़ी भवन एवं गली सड़क निर्माण, सरपंच ताड़ोपाल द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क स्वीकृत करने तथा जिला संयोजक सह संयोजक भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा सरगुजा संभाग के जिला जशपुर 5वीं अनुसूची क्षेत्र में रेल्वे लाईन और भारत माला रोड के नाम पर जोर जबरदस्ती से शासन प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने का विरोध के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *