Social news

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया।

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या

नारायणपुर, 21 अप्रैल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में पार्षद वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई द्वारा सड़क निर्माण में ध्यान देने, नरेन्द्र कुमार उसेण्डी द्वारा ऋण लेने, राकेश कुमार सोढ़ी द्वारा वेतन प्रदाय करने, समस्त ग्रामवासी तोयनार द्वारा प्राथमिक शाला तोयनार में बालक आश्रम स्वीकृति देने, मुकेश ग्राम कानांगांव द्वारा जीवन यापन बाबत्, गोगाराम उसेण्डी प्रधान अध्यापक तोयनार द्वार अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का राशि देने, राहुल राठौर गुडरीपारा द्वारा अंतर्जातीय विवाह के संबंध में, अनिता दुग्गा एवं यशवंत दुग्गा द्वारा यशवंत दुग्गा के सर्विस बुक में नाम दर्ज कराने एवं रोजगार दिलवाने, खेमसिंह देवांगन द्वारा पट्टे की जमीन से संबंधित विवाद में समझौता के माध्यम से विपक्ष द्वारा कब्जा हटाने पर अपनी मंजूरी के पश्चात् मान्य आदेश की अवहेलना के संबंध में, कुमारी ममता कर्मा द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार दिलाने, सुखनाथ सोरी ग्राम आदपाल द्वारा डोनर को रोड निर्माण कार्य में लगाया था, जिसका पैसा दिलाने, सरपंच ग्राम ताड़ोपाल द्वारा विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदाय करने, महेश्वरी कोवाची जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 द्वारा बालक बालिकाओं के लिए नये आश्रम शाला भवन निर्माण करने, रविन्द्र, सरिता एवं अन्य द्वारा एनएच सड़क निर्माण के संबंध में, मोहन सिंह द्वारा सहायक ग्रेड 02, संविदा आपरेटर पद में पदांकित करने, समस्त पारावासी ग्राम पंचायत बेलगांव द्वारा पट्टा प्रदाय करने, प्रवीण जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 12 द्वारा राशन दुकानों में संचालन का समय व संचालनकर्ता का मोबाईल नंबर चस्पा करने, मनोज नाग उप सरपंच ग्राम ओकपाड़ द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई के आश्रित ग्राम ओकपाड़ में द्वितीय श्रेणी सड़क एवं पलिया निर्माण हेतु, सरपंच ग्राम कन्हारगांव द्वारा किसानों को खाद बीज लोन दिलाने, अध्यक्ष उ. शा.प्र.समि. द्वारा शिक्षक पदोकिंत करने तथा उत्तमचंद जैन तहसीलपारा द्वारा संविलयन नियम 2018 के क्रमांक 09 के परिपालन में अन्य विकासखण्ड एवं अन्य जिलों से स्थानांतरण से आये शिक्षकों को दिये गये पदोन्नति को निरस्त करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *